नगर पंचायत के बेरोजगारों को मिलेगा काम

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जल्द ही नगर पंचायत क्षेत्र के बेरोजगारों को मनरेगा की तर्ज पर रोजगार मुहैया किया जाएगा। इसके लिए निबंधन का काम शुरू कर दिया गया है..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 12:52 AM (IST)
नगर पंचायत के बेरोजगारों को मिलेगा काम
नगर पंचायत के बेरोजगारों को मिलेगा काम

पंकज मिश्रा, चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जल्द ही नगर पंचायत क्षेत्र के बेरोजगारों को मनरेगा की तर्ज पर रोजगार मुहैया किया जाएगा। इसके लिए निबंधन का काम शुरू कर दिया गया है। अभी तक 15 लोगों ने अपना निबंधन करा भी लिया है। इस संबंध में पूछने पर नगर पंचायत के सिटी मैनेजर मोनिस सलाम ने बताया कि यह एक तरह की रोजगार गारंटी योजना है, जिसमें जॉब कार्ड धारी परिवार के एक व्यक्ति को साल में 100 दिन रोजगार मुहैया करना है। 1 अप्रैल 2015 से नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाला कोई भी बेरोजगार व्यक्ति अकुशल श्रमिक के तौर पर निबंधन करा कर जॉब कार्ड बनवा सकता है। निबंधन प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन किया जा सकता है। आवेदन के साथ आधार कार्ड तथा स्थानीयता से संबंधित कोई भी प्रमाण पत्र (जैसे बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, बिजली बिल इत्यादि) जमा करना है। आवेदन मिलने के बाद नगर पंचायत के सीआरपी इसका सत्यापन करेंगे। सत्यापन के बाद आवेदक को जॉब कार्ड मुहैया कर दिया जाएगा। कार्ड मिलने के बाद कार्ड धारी व्यक्ति को रोजगार की मांग नगर पंचायत कार्यालय में करनी है। जिसके बाद उसे काम मुहैया किया जाएगा। अगर काम मांगने के बावजूद जॉब कार्ड धारी व्यक्ति को रोजगार मुहैया नहीं किया जाता है तो उसे बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान है। अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 285 रपये निर्धारित की गई है। सिटी मैनेजर ने बताया कि इस योजना को बीते 14 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा लांच किया गया था। चाकुलिया नगर पंचायत में इसका शुभारंभ 2 अक्टूबर को किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी