ट्रेलर की टक्कर से टेंपो चालक गंभीर, एक घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा

एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा चौक के समीप एनएच-18 पर ट्रेलर की ठोकर से माल वाहक टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। नशे में धुत ट्रेलर चालक ने सड़क की दूसरी छोर पर जाकर टेंपो को ठोकर मारा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:00 AM (IST)
ट्रेलर की टक्कर से टेंपो चालक गंभीर, एक घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा
ट्रेलर की टक्कर से टेंपो चालक गंभीर, एक घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा

संवाद सूत्र, गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा चौक के समीप एनएच-18 पर ट्रेलर की ठोकर से माल वाहक टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। नशे में धुत ट्रेलर चालक ने सड़क की दूसरी छोर पर जाकर टेंपो को ठोकर मारा। उसके बाद लगभग 100 मीटर की दूरी तक टेंपो को घसीटते हुए ले गया। इस दुर्घटना में टेंपो चालक के दोनों पैर कट कर स्किन के सहारे झूल रहे थे। लहूलुहान स्थिति में स्थानीय लोगो ने गैस कटर से काटकर मालवाहक टेंपो को काटा। इसके बाद टेंपो चालक जमशेदपुर निवासी दिलीप कुमार को बाहर निकाला। घायल टेंपो चालक लहूलुहान स्थिति में लगभग एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर चालक को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा। इसके बाद चालक की जमकर धुनाई की। हालांकि बीच बचाव के कारण ट्रेलर चालक डीके यादव बच पाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एमजीएम अस्पताल भेजा। नशे में धुत ट्रेलर चालक डीके यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया और ट्रेलर समेत थाना ले गई। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेलर विशाखापट्टनम से लोहा अयस्क लेकर जमशेदपुर जा रहा था। चालक ने शराब का सेवन कर रखा था। नशे में धुत होने के कारण सड़क पर उल्टी दिशा में घुस गया और सामने से रहे टेंपो को ठोकर मार दी। विधायक ने सुनीं बहरागोड़ा कालेज की समस्याएं, दिया 25 हजार रुपये का चेक : विधायक सह कोल्हान विश्व विद्यालय के सीनेट सदस्य समीर महंती ने बहरागोड़ा महाविद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षको से परिचय प्राप्त कर सभी के क्रियाकलाप को जाना। कॉलेज की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुने उसके बाद निष्पादन करने बात कही, जल्द ही मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा किया जाएगा। इस दरमियान डेली वेजेज शिक्षकों के मानदेय भुगतान हेतु निजी स्तर से 25 हजार रुपये के चेक महाविद्यालय को आर्थिक सहयोग किया। प्राचार्य डा. बालकृष्ण बेहरा, प्रो श्याम मुर्मू, बीरबल हेम्ब्रम, झामुमो नेता आदित्य प्रधान, असित मिश्रा, खितिष मुंडा, रासबिहारी साव, अरुण बारिक, आशीष गिरी, सुमित माईति, राजीव गिरी, जदुपति राणा, विशाल बारिक, मिथुन कर, मुन्ना होता, अमित कुईला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी