परीक्षा केंद्र पहुंचे छात्र तो पता चला, प्रथम पाली में हो गई परीक्षा

कोल्हान विश्वविद्यालय पीजी इतिहास सेमेस्टर वन के 35 छात्रों की परीक्षा छूट गई । छात्रों ने कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को आवेदन दिया है। आवेदन में छात्रों ने बताया कि तीन नवंबर को परीक्षा नियंत्रक की अधिसूचना के अनुसार इतिहास सीसी वन विषय की परीक्षा द्वितीय पाली में थी।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 02:49 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 02:49 PM (IST)
परीक्षा केंद्र पहुंचे छात्र तो पता चला, प्रथम पाली में हो गई परीक्षा
कोल्हान विवि की गलती का खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं

 जमशेदपुर, जागरण संवाददाता : कोल्हान विश्वविद्यालय पीजी इतिहास सेमेस्टर वन के 35 छात्रों की परीक्षा छूट गई । इस संबंध में छात्रों ने कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को आवेदन दिया है। आवेदन में छात्रों ने बताया कि तीन नवंबर को परीक्षा नियंत्रक की अधिसूचना के अनुसार इतिहास सीसी वन विषय की परीक्षा द्वितीय पाली में थी। जब वे एलबीएसएम, टाटा कालेज चाईबासा, चक्रधरपुर के परीक्षा केंद्रों मेंपरीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी परीक्षा तो प्रथम पाली में हो गई।

दरअसल विश्वविद्यालय ने दो दिन पहले इसे लेकर अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना पर छात्र ध्यान नहीं दे पाए थे। । इस कारण ये छात्र परीक्षा नहीं दे पाएं। इस कारण छात्र विशेष परीक्षा की मांग कर रहे हैं। इतिहास सीसी विषय की परीक्षा 27 नवंबर को थी।

 छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से अनुरोध किया कि उन्हें फिर से एक मौका दिया जाए ताकि उनका भविष्य बर्बाद न हो। जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज के भी कई छात्रों की भी परीक्षा छुट गई। इसे लेकर छात्रों ने कालेज के प्राचार्य डा. वीके सिंह को भी ज्ञापन सौंप फिर से परीक्षा की मांग की है। 

छात्रा गायत्री दास, सारती सलोनी, ओमन लता टोपनो, एस सिंगो, शेफाली मुर्मू, शकुंतला बास्के, संगीता मुर्मू, छात्र मोहन लाल प्रधान ने बताया कि दो दिन पहले विवि की अधिसूचना के कारण यह गड़बड़ी हुई। कालेज के प्राचार्य ने इस संबंध में छात्रों के भविष्य को देखते हुए फिर से परीक्षा की अनुमति देने की मांग की गई है। 

-कई छात्रों ने ऐसी शिकायत की है। कालेजों के प्राचार्यों से आवेदन मांगा जा रहा है। सभी आवेदन प्राप्त होने के बाद इसे कुलपति के समक्ष रखा जाएगा। छात्रों की हितों का ख्याल रखा जाएगा। - डा. पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा।

chat bot
आपका साथी