कारगिल विजय दिवस पर भारत माता की जय से गूंजा क्षेत्र

कारगिल विजय दिवस पर मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान स्थित शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:30 AM (IST)
कारगिल विजय दिवस पर भारत माता की जय से गूंजा क्षेत्र
कारगिल विजय दिवस पर भारत माता की जय से गूंजा क्षेत्र

संस, घाटशिला : कारगिल विजय दिवस पर मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान स्थित शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डा. एके लाल, एसडीओ सत्यवीर रजक, आइसीसी यूनिट हेड संजय कुमार सिंह समेत कई शामिल हुए। सभी ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। शहीद दिलीप बेसरा की मां फुलमनी बेसरा व शहीद गणेश हांसदा की मां कापरा हांसदा ने भी शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया। सभी ने दौ मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिक सेवा परिषद कि ओर से पूर्वीं सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ. एके लाल, अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक व र्आसीसी यूनिट हेड संजयकुमार सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

-------------------

कोरोना वारियर्स के रूप में कई संस्था व लोग सम्मानित

वैश्विक महामारी कोरोना काल में जनसेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा शहर के अस्पताल, संस्था व लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें घाटशिला प्रखंड प्रशासन का सम्मान बीडीओ कुमार एस अभिनव, रीजनल चेयरपर्सन लायंस क्लब जमशेदपुर की पूर्वी घोष, घाटशिला अनुमंडल अस्पताल, आईसीसी कोविड केयर सेंटर, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दादी परिवार घाटशिला, मारवाड़ी सम्मेलन घाटशिला, डॉ. पीएन मिश्रा, बी ब्लॉक महावीर क्लब, युवा संगठन, शिक्षक साजिद अहमद, मुस्लिम युवा संगठन मउभंडार, एनसीसी संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर, रंजीत दत्ता को सम्मान पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया है।

--------------------

भारतीय सैनिकों के पराक्रम को देश करता है सलाम : एसडीओ

कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने कहा कि कारगिल भारतीय सैनिकों के पराक्रम व शौर्य गाथा को दर्शाता है। कारगिल में भारतीय सेना के कई वीरों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश की रक्षा की है। भारतीय सैनिकों के पराक्रम को देश सलाम करता है। युवा शहीदों के बलिदान से देशभक्ति की प्रेरणा ले।

----------

मुझे गर्व है कारगिल युद्ध में भूमिका निभाई : मो जावेद

शौर्य चक्र विजेता पूर्व वायूसेना अधिकारी मो जावेद ने कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उन्हें इस बात की बेहद प्रसन्नता व गर्व है कि उन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने विस्तार से कारगिल युद्ध के वाकया को लोगों के सामने बयां किया। उन्होंने युवाओं के अंदर देशभक्ति का जज्बा भरा है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने कहा कि हमें आज के दिन को आत्मसात करके जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

--------------

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित

मौके पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अनुमंडल अध्यक्ष धानू टुडू, बीस सूत्री के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान हरभजन सिंह, आनंद अग्रवाल, प्रसंजीत कर्मकार, सुनील जैन, संजय अग्रवाल, जयदेव सिंह, किशन नमाता, रोहित साव, ब्रजकिशोर प्रसाद,रंजीत दत्ता , साजिद अहमद, रीतिका सरकार,सुनील जैन, संजय अग्रवाल, ,जगत राम, गुरबचन सिंह, जितेंद्र सिंह धारीवाल ,विजय पांडे ,प्रमोद सिंह, प्रदीप सिंह तोमर,सूरज प्रसाद समेत कई मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी