रामनवमी पर नहीं निकलेगा जुलूस, सिर्फ होगी पूजा

रामनवमी के पर्व को लेकर शनिवार को मऊभंडार टीओपी में शांति समिति व अखाड़ा कमेटी की बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप टोप्पो बीडीओ कुमार एस अभिनव सीओ रिकु कुमार प्रमुख हीरामनी मुर्मू जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार मुखिया कन्हाई मुर्मू उपस्थित थे..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:10 AM (IST)
रामनवमी पर नहीं निकलेगा जुलूस, सिर्फ होगी पूजा
रामनवमी पर नहीं निकलेगा जुलूस, सिर्फ होगी पूजा

संस, घाटशिला : रामनवमी के पर्व को लेकर शनिवार को मऊभंडार टीओपी में शांति समिति व अखाड़ा कमेटी की बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप टोप्पो, बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ रिकु कुमार, प्रमुख हीरामनी मुर्मू, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार, मुखिया कन्हाई मुर्मू उपस्थित थे। एसडीओ सत्यवीर रजक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार रामनवमी पर जुलूस नहीं निकलेगा। रामनवमी पर सभी धार्मिक स्थलों में सिर्फ पूजा होगी। पूजा में कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। किसी प्रकार की भीड़ करने की अनुमति नहीं हैं। कमेटी के सदस्य मास्क का प्रयोग करें। शारीरिक दूरी के निर्दश का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पंसस निर्मला शुक्ला, कमल बेरा, गोपेश राय, नवल सिंह, बजरंग परिषद अखाड़ा समिति के लाइसेंसी शेखर रवानी, महासचिव प्रकाश जायसवाल, महावीर क्लब अखाड़ा समिति के लाइसेंसी राकेश दुबे, केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष रूपेश दुबे, कालीराम शर्मा, सुरेश सिंह चौहान, विजय पांडेय, एनके राय, राज अग्रवाल, मो. इमरान, महमूद आलम, मो रियाज, रविशंकर सिंह, आरती दत्ता, रूबी सिंह समेत कई उपस्थित थे घाटशिला थाना में हुई शांति समिति की बैठक : रामनवमी को लेकर घाटशिला थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सीओ राजीव कुमार व थाना प्रभारी इंद्रदेव राम ने सभी अखाड़ा कमेटी व शांति समिति के सदस्यों को कोविड गाइडलाइंस की जानकारी दी। सीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को को देखते हुए रामनवमी पर किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकलेगा। कमेटी के पांच लोगों की उपस्थिति में सिर्फ पूजा की परंपरा होगी। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर भी नहीं बजेगा। पूजा स्थल पर किसी प्रकार की भीड़ या जमावड़ा नहीं लगेगा। नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रमुख हीरामनी मुर्मू, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, पूर्व बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, कालीराम शर्मा, सत्यनारायण जैन, पंसस माला दे, संजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, तापस चटर्जी, फकीर चंद्र अग्रवाल, सुरेश चौहान, शेखर रेवाणी, शेख अशरफ भोलू, शेख अखिरुद्दीन, संजय तिवारी, नीलू दत्ता, अर्जुन सिंह समेत कई उपस्थित थे। रामनवमी पर नहीं निकलेगा जुलूस, भक्तिभाव से होगी पूजा : रामनवमी को लेकर शनिवार को चाकुलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कर त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। बीडीओ सह इंसिडेंट कमांडर देवलाल उरांव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए रामनवमी के दौरान न तो जुलूस निकालना है और न ही कहीं भीड़ करना है। सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग कर शारीरिक दूरी बनाकर सिर्फ पूजा करना है। मौके पर रामनवमी झंडा जुलूस के संयोजक पवन अग्रवाल ने कहा कि कमेटी ने जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया है। नागा बाबा मंदिर में भक्ति भाव से भगवान श्रीराम की पूजा की जाएगी। सीओ जयवंती देवगम ने कहा कि महामारी को लेकर आप हताश न हों। सरकारी गाइडलाइन का पालन कर सावधानी बरतें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। बैठक में पुलिस निरीक्षक एसपी गुप्ता, थाना प्रभारी जयकांत राय, नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, दिनेश सिंह, गोपन परिहारी, देवानंद सिंह, असगर हुसैन, शतदल महतो, अमित भारतीय, मो. अफजल, मुरारीलाल शर्मा आदि उपस्थित थे। शारीरिक दूरी का पालन कर करें पूजा : रामनवमी को लेकर मुसाबनी थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ सीमा कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित हुई। इस बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार रामनवमी का जुलूस नहीं निकाला जाना है। कम लोगों के साथ पूजा अर्चना करना है। मास्क का प्रयोग सभी को करना है। शारीरिक दूरी का पूरी तरह पालन करना है। इसको लेकर सभी रामनवमी अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों ने सहमति जताते हुए प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर के के पंडा,अंचल अधिकारी राम नरेश सोनू, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो, रंजन पासवान, एएसआइ मोहिब खान, भेष नंदन राय, अखाड़ा समिति के शत्रुघ्न प्रसाद, चौधरी उमेश सिंह, गणेश नायक, मनोज प्रजापति, साकेत अग्रवाल, विष्णु रजक, रानी सबरीन, मोहम्मद जमालुद्दीन•ा हिदायतुल्ला खान, मुन्ना सोना, देबू पंडा, दिगु राम कालिदी, नसीम बक्श आदि मुख्य रूप से शांति समिति की बैठक में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी