गरीबों को मिल रहा शिविर का लाभ : समीर

प्रखंड के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे बेंद पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को प्रशासन द्वारा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें समस्याओं के निष्पादन तथा योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:00 AM (IST)
गरीबों को मिल रहा शिविर का लाभ : समीर
गरीबों को मिल रहा शिविर का लाभ : समीर

संसू, चाकुलिया : प्रखंड के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे बेंद पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को प्रशासन द्वारा 'आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें समस्याओं के निष्पादन तथा योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। अपने पैतृक गांव में आयोजित इस प्रशासनिक शिविर में भाग लेने विधायक समीर महंती भी पहुंचे। उन्होंने लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र, समय अवधि के भीतर पीएम आवास का निर्माण करने वालों को पुरस्कार स्वरूप घड़ी समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया। मौके पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर आयोजित हो रहे इस शिविर का ग्रामीणों को भरपूर लाभ मिल रहा है। प्रशासन उनके द्वार पर आकर सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। कई मामलों का निष्पादन ऑनस्पॉट किया जा रहा है। शिविर को सफल बनाने में बीडीओ देवलाल उरांव एवं सीओ जयवंती देवगम की भूमिका सराहनीय हैं। कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भारी भीड़ इस बात की गवाह है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रचार प्रसार कर लोगों को इसकी जानकारी बेहतर ढंग से दी जा रही है। दिन भर के दौरान कुल 926 लोगों को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ मिला। इसमें 584 लोगों को धोती साड़ी योजना, 124 को पेंशन व कंबल, 19 को ई-श्रम कार्ड, 17 को टीकाकरण, 84 को मनरेगा, 59 को पीएम आवास तथा 39 लोगों को राशन कार्ड योजना का लाभ मिला। कार्यक्रम में जिला पार्षद जगन्नाथ महतो, बेंद के मुखिया प्रतिनिधि राधानाथ मुर्मू, पंचायत सचिव रथू महतो, झरिया के ग्राम प्रधान पंकज महतो, राकेश महंती, जवाहर महंती, राहुल महतो, टुल्लू साव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी