जरूरतमंदों को मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर व मेडिकल किट

वैश्विक महामारी के बीच लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशानी न हो इसको लेकर घाटशिला दादी परिवार के सदस्यों ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए फिल्हाल चार ऑक्सीजन सिलेंडर व मेडिकल किट के माध्यम से बीमार मरीजों व जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्णय लिया है..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:10 AM (IST)
जरूरतमंदों को मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर व मेडिकल किट
जरूरतमंदों को मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर व मेडिकल किट

संस, घाटशिला : वैश्विक महामारी के बीच लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशानी न हो इसको लेकर घाटशिला दादी परिवार के सदस्यों ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए फिल्हाल चार ऑक्सीजन सिलेंडर व मेडिकल किट के माध्यम से बीमार मरीजों व जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्णय लिया है। दादी परिवार के द्वारा घाटशिला क्षेत्र के 10 से 12 किलोमीटर तक के परिधि में बीमारों को यह सेवा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। गुरुवार को दादी परिवार के सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। दादी परिवार के सदस्य सुनील जैन व आनंद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वैश्विक महामारी में पूरे देश में मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। इसके लिए घाटशिला दादी परिवार फिलहाल चार ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध कराएगी। जल्द ही तीन अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की जाएगी। ऑक्सीजन सिलेंडर उन जरूरतमंद मरीजों को घर पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है। इसके लिए उन मरीजों के पास डॉक्टर का परामर्श पर्ची होना आवश्यक है। इसके अलावा सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार मेडिकल किट भी मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं दादी परिवार के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर अमित अग्रवाल, ललित अग्रवाल, आनंद गोयल, प्रवीण अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहें। यूसिल अस्पताल बना डेडिकेटेड अस्पताल : यूसिल का नरवा पहाड़ स्थित यूसिल अस्पताल में 30 बेड का कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है। यह अस्पताल ऑक्सीजन युक्त रहेगा। कोरोना संक्रमितों का 24 घंटे इलाज हेतु चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद ने गुरुवार को नरवापहाड़ स्थित उक्त अस्पताल का निरीक्षण कर उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों की जानकारी लिए। इस दौरान डा. सन्हा, सीआइ उपेंद्र कुमार भी मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी