राजस्टेट मैदान में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

अनुमंडल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड गाइडलाइन का पालन कर मुख्य समारोह राजस्टेट मैदान में होगा..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:00 AM (IST)
राजस्टेट मैदान में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह
राजस्टेट मैदान में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

संस, घाटशिला : अनुमंडल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड गाइडलाइन का पालन कर मुख्य समारोह राजस्टेट मैदान में होगा। अनुमंडल पदाधिकारी ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में स्कूलों के परेड दल इस वर्ष भी हिस्सा नहीं लेंगे। पुलिस जवानों के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं होगा। इस अवसर पर कोरोना काल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासनिक कर्मी, समाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली, बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ राजीव कुमार, घाटशिला थाना प्रभारी इंद्रदेव राम, मऊभंडार ओपी प्रभारी सोनू कुमार, एमओआइसी डा. शंकर टुडू, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद, आइसीसी के अधिकारी अर्जुन लोहरा, साकेत कुमार, आनंद अग्रवाल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई रविशंकर, इंद्र कुमार राय, पल्लव कुमार दे, विश्वनाथ गोप, कालीराम शर्मा, सुरेश सिंह चौहान समेत कई उपस्थित थे। बीए इंजीनियरिग कॉलेज में मुंशी प्रेमचंद्र की मनी जयंती : बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज परिसर में शनिवार को मुंशी प्रेमचंद्र की 141 वी जयंती पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ सुदर्शना बनर्जी ने विद्यार्थियों को मुंशी प्रेमचंद्र की जीवनी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र अंबुज आर्या ने गीत प्रस्तुत किया। वहीं छात्र अब्दुल हक अंसारी ने कविता पाठ कर सभी का मन मोहा। इस मौके पर कॉलेज के चैयरमेन शिव कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य परीक्षित महतो, रतन कुमार शर्मा, डोली चक्रवर्ती, देव् कुमार राय समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी