सूर्य मंदिर का हुई प्राण प्रतिष्ठा, ॐ सूर्याय नम: के लगे जयकारे

गोपालपुर स्थित स्वर्णरेखा नदी के तट पर शनिवार को सूर्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा व अनुष्ठान संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के बाद ॐ सूर्याय नम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस अवसर पर घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन व जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार भी मंदिर पहुंचे और भगवान भास्कर की स्थापित मूर्ति का दर्शन किया..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:48 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:48 PM (IST)
सूर्य मंदिर का हुई प्राण प्रतिष्ठा, ॐ सूर्याय नम: के लगे जयकारे
सूर्य मंदिर का हुई प्राण प्रतिष्ठा, ॐ सूर्याय नम: के लगे जयकारे

संस, घाटशिला : गोपालपुर स्थित स्वर्णरेखा नदी के तट पर शनिवार को सूर्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा व अनुष्ठान संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के बाद ॐ सूर्याय नम: के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस अवसर पर घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन व जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार भी मंदिर पहुंचे और भगवान भास्कर की स्थापित मूर्ति का दर्शन किया। विधायक ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी के किनारे सूर्य मंदिर के निर्माण से पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। दूसरे राज्य से आने वाले लोग भी सूर्य मंदिर का दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। कहा, इस स्थल को बेहतर पर्यटन स्थल बनाने के लिए पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा। मौके पर योगेंद्र सिंह, रंजीत ठाकुर, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, सुमन कश्यप, अजित सिंह, विमल सिंह, विश्वनाथ दंडपात, सत्यनारायण पुष्टि, जगदीश भगत, प्रधान सोरेन समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी