विधायक के प्रयास से मजदूर की पत्नी को मिला 4.50 लाख का मुआवजा

टुमांगकोचा में निर्माणाधीन पानी टंकी से गिर कर 21 जुलाई को करण मुर्मू नामक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:00 AM (IST)
विधायक के प्रयास से मजदूर की पत्नी को मिला 4.50 लाख का मुआवजा
विधायक के प्रयास से मजदूर की पत्नी को मिला 4.50 लाख का मुआवजा

संसू, मुसाबनी : टुमांगकोचा में निर्माणाधीन पानी टंकी से गिर कर 21 जुलाई को करण मुर्मू नामक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने पानी टंकी का निर्माण कार्य करा रही कंपनी सायन इंजीनियरिग प्राइवेट लिमिटेड से मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की थी। मुआवजे की मांग को लेकर घाटशिला में झामुमो नेताओं व एसडीएम की अध्यक्षता में कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता हुई थी, जिसमें 4.50 लाख रुपये का मुआवजा देने पर सहमति बनी थी। दुर्घटना के दिन ही कंपनी की ओर से मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपये व बैठक के दिन तीस हजार रुपये दिए गए थे। शनिवार को सायन इंजीनियरिग प्राइवेट लिमिटेड के साइट इंचार्ज अमित दास, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ सुनील दत्त, कनीय अभियंता सत्यप्रकाश पांडे, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, जगदीश भगत मृतक करण मुर्मू के बानालोपा गांव स्थित आवास पहुंचे और मृतक की पत्नी को 4.50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर मृतक की पत्नी माया मुर्मू को बताया गया कि उन्हें सेंड होल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अस्थाई रोजगार दिया जा रहा है। मौके पर कान्हू टुडू, काजल डॉन, श्रवण अग्रवाल, सुभाष सिंह मुखिया, नीलकमल महतो, देवलाल महतो, विनोद सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। सांड्रा पंचायत के पंसस के निधन पर पहुंचे विधायक : विधायक समीर महंती ने पंचायत समिति सदस्य (पंसस) संजीव सेतुवा के आकस्मिक निधन की सूचना पर बरासती गांव पहुंच कर दु:ख प्रकट किया। विधायक ने कहा कि सातुवा पंचायत की जनता के बीच हमेशा खड़े रहने वाले पंचायत प्रतिनिधि थे। वे लोगों के बीच अपनी सहभागिता निभाते थे। इस प्रकार के जनप्रतिनिधि का आकस्मिक निधन पंचायत ही नहीं बहरागोड़ा के लिए अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए विधायक ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं शोक संतप्त परिजनों तथा उनके चाहने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ढांढस बंधाया। इस मौके पर झामुमो नेता आदित्य प्रधान,असित मिश्रा, मुखिया गणेश मुंडा, बासेद मुर्मू, मिथुन कर, अशोक मंडल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी