ज्ञान की देवी पसीनों की खुशबू से आती है : प्रो. मित्रेश्वर

भालुकपातड़ा प्लस टू हाई स्कूल परिसर मे रविवार को ग्रामीण पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस खास मौके पर विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाले अधिकारी व शिक्षाविद मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:00 AM (IST)
ज्ञान की देवी पसीनों की खुशबू से आती है : प्रो. मित्रेश्वर
ज्ञान की देवी पसीनों की खुशबू से आती है : प्रो. मित्रेश्वर

संसू, डुमरिया : भालुकपातड़ा प्लस टू हाई स्कूल परिसर मे रविवार को ग्रामीण पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस खास मौके पर विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाले अधिकारी व शिक्षाविद मौजूद थे। उद्घाटन समारोह मे मौजूद छात्र-छात्राओं को संबंधित करते हुए पो.मित्रेश्वर ने कहा कि ज्ञान की देवी पसीनों की खुशबु से आती है और पसीने उनकी निकलती है। जो मेहनत करता है। परिश्रम के बिना कुछ भी प्राप्त करना संभव नहीं है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम का प्रशंसा करते हुए कहा कि डुमरिया के लिए सौभाग्य की बात है। •ा ऐसे पदाधिकारी मिला है। दरअसल प्रखंड विकास पदाधिकारी के पहल पर यह पुस्तकालय का स्थापना किया जा रहा है। यह कोल्हान का पांचवां मुहिम है जो रविवार को मूर्त रुप दिया गया। भारती विमान पत्तन प्राधिकरण लिमिटेड के प्रबंधक शंकर मार्डी ने कहा कि असंभव कुछ भी नहीं है। जरूरत है लक्ष्य बनाकर उसको हासिल करने की। मुसाबनी के आंचलाधिकारी प्रशांत हेंब्रम व डुमरिया के राम नरेश सोनी ने प्रशासनिक पदाधिकारी बनने तक की सफर व उसके पीछे की मेहनत को साझा किया और छात्रों को प्रेरित किया। वहीं लाईब्रेरियन संजय कच्छप ने भी खुद की लक्ष्य हासिल करने के साथ समाज को भी साथ ले चलने की उस गाथा को सबके साथ साझा किया। टाटा स्टील के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर शिव शंकर कांडेयांग,इंदल पासवान, रंदो देवगम जिला उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कालिदी आदि ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य सातरी तापे,मुखिया जितेंद्र नाथ सोरेन,प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह,मिर्जा सोरेन,मिलन कुमार, घनश्याम महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी