छह जोड़ी ट्रेनों का फेरा अगले तक बढ़ा, जाने कौन-कौन सी है वो ट्रेन

कोविड-19 का संक्रमण कम होने के साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रेनों का परिचालन सामान्य करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों ही रेलवे की ओर से 15 जोड़ी ट्रेनों का विस्तार दिया गया था। छह जोड़ी और ट्रेनों का परिचालन विस्तार अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:47 PM (IST)
छह जोड़ी ट्रेनों का फेरा अगले तक बढ़ा, जाने कौन-कौन सी है वो ट्रेन
भारतीय रेलवे की ट्रेनों के विस्तार से जुड़ी खबर के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर।

जमशेदपुर, जासं। कोविड-19 का संक्रमण कम होने के साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रेनों का परिचालन सामान्य करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों ही रेलवे की ओर से 15 जोड़ी ट्रेनों का विस्तार दिया गया था। शुक्रवार को रेलवे ने छह जोड़ी और ट्रेनों का परिचालन विस्तार अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया है। अधिकतर ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक व कुछ का एक से सात जुलाई तक होना था लेकिन कोविड का असर कम होते और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक किया जा रहा है। यानि जब तक कोविड 19 के तीसरे वेव के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ता है और रेलवे प्रबंधन तब ट्रेनों का परिचालन कम करने पर विचार करती है, तब तक ट्रेन अपने निर्धारित समय व ठहराव के अनुसार चलती रहेगी।

ट्रेनों के कंपोजिशन में भी मामूली बदलाव

दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों के कंपोजिशन में बदलाव किया है। यानि पहले ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बे ज्यादा होते थे। उसमें बदलाव किए गए हैं। नए आदेश के तहत 02819 व 02820 आनंद विहार टर्मिनल -पुरी-आनंद विहार टर्मिनल और 08419-08420 पुरी-जयनगर-पुरी स्पेशल के डिब्बों में परिवर्तन किया गया है। नए आदेश के तहत अब इन ट्रेनों में दो सामान्य श्रेणी के डिब्बे, नौ स्लीपर, पांच एसी थ्री टियर व एसी टू टियर का एक डिब्बा रहेगा।

इन ट्रेनों को दिया गया है विस्तार

ट्रेन संख्या : नाम : परिचालन की स्थिति : कब तक

08477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल : दैनिक

08478 योग नगर ऋषिकेश-पुरी स्पेशल : दैनिक

08306 संबलपुर-हावड़ा स्पेशल : साप्ताहिक

08305 संबलपुर - हावड़ा स्पेशल : साप्ताहिक

08311 संबलपुर - मण्डुवाडीह स्पेशल : द्वि साप्ताहिक

08312 मण्डुवाडीह - संबलपुर स्पेशल : द्वि साप्ताहिक

02819 भुवनेश्वर - आनंद विहार स्पेशल : द्वि साप्ताहिक

02820 आनंद विहार - भुवनेश्वर स्पेशल : द्वि साप्ताहिक

08449 पुरी - पटना स्पेशल : साप्ताहिक

08450 पटना - पुरी स्पेशल : साप्ताहिक

08419 पुरी - जयनगर स्पेशल : साप्ताहिक

08420 जयनगर - पुरी स्पेशल : साप्ताहिक

chat bot
आपका साथी