शादी-ब्याह में कोरोना के नियम की उड़ रही धज्जियां

जमशेदपुर व उसके आसपास के इलाकों में जुलूस-प्रदर्शन पर रोक लगी है जो शादी-ब्याह के लिए भी लागू है। जिला प्रशासन लगातार इस आशय का निर्देश भी जारी कर रहा है इसके बावजूद इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 12:13 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 12:13 PM (IST)
शादी-ब्याह में कोरोना के नियम की उड़ रही धज्जियां
बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर के पास बारातियों की भीड़

जासं, जमशेदपुर : शहर में जुलूस-प्रदर्शन पर रोक लगी है, जो शादी-ब्याह के लिए भी लागू है। जिला प्रशासन लगातार इस आशय का निर्देश भी जारी कर रहा है, इसके बावजूद इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। शहर में पिछले एक सप्ताह से शहर में हर दिन सैकड़ों शादियां हो रही हैं। पहले कुछ बंदिशें दिख भी रही थीं, लेकिन इधर करीब चार दिन से कोरोना के नियम का सरेआम उल्लंघन हो रहा है।

बिष्टुपुर व साकची में इन दिनों ना केवल बैंड-बाजा के साथ पहले की तरह बारात निकल रही है, बल्कि होटलों व बैंक्वेट हॉल में बेतहाशा भीड़ भी हो रही है। यहां ना कोई मास्क पहन रहा है, ना शारीरिक दूरी के बारे में कोई सोच रहा है। यह नजारा शहर के नामीगिरामी होटल में भी दिख रहा है, जहां क्षमता से 50 फीसद लोगों के मौजूद होने का नियम लागू है। इसमें यह भी प्रावधान है कि ऐसी स्थिति में होटल या बैंक्वेट हॉल के संचालक या प्रबंधक पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। इससे भी बड़ी बात कि इन शादियों में शहर की जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी