Oxygen Express: बेंगलुरू के लिए Tata से रवाना हुई पहली आक्सीजन स्पेशल, दपू रेलवे ने अब तक भेजा 23 स्पेशल ट्रेन

टाटानगर स्टेशन से कर्नाटक के बेंगलुरू को पहली आक्सीजन ट्रेन भेजा गया है। इसमें कुल 120 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन भेजा गया है। दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधन के अनुसार वर्तमान चुनौती का सामना करते हुए पिछले माह जोन की ओर से 23 स्पेशल ट्रेन रवाना की गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:11 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:11 AM (IST)
Oxygen Express: बेंगलुरू के लिए Tata से रवाना हुई पहली आक्सीजन स्पेशल, दपू रेलवे ने अब तक भेजा 23 स्पेशल ट्रेन
2123 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन देश के विभिन्न शहरों में भेजा चुका है।

जमशेदपुर, जासं। देश में जब कोविड 19 के सेकेंड वेब महामारी का प्रकोप बढ़ा तो गंभीर मरीजों के शरीर मेंं आक्सीजन लेवल का स्तर गिरने लगा। ऐसे में देश में आक्सीजन की किल्लत होने लगी। इसे देखते हुए केंद्र सरकार व रेलवे बोर्ड ने देश भर में आक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन किया। जिसकी मदद से उन सभी इलाकों से आक्सीजन को लेकर देश के दूसरे राज्यों में पहुंचाने की पहल हुई जहां इसकी सबसे ज्यादा किल्लत है।

टाटानगर रेलवे स्टेशन से भी लगातार लिंडे इंडिया कंपनी लिमिटेड की मदद से देश के दूसरे शहरों में आक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। पिछले दिनों ही टाटानगर स्टेशन से आक्सीजन स्पेशल ट्रेन लखनऊ व ओखला को भेजा गया है। वहीं, टाटानगर स्टेशन से कर्नाटक के बेंगलुरू को पहली आक्सीजन ट्रेन भेजा गया है। इसमें कुल 120 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन भेजा गया है। दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधन के अनुसार वर्तमान चुनौती का सामना करते हुए पिछले माह जोन की ओर से 23 स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। वहीं, वर्तमान समय तक हमने 38 आक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन कर 2123 टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन को देश के विभिन्न शहरों में भेज चुके हैं।

इन राज्यों में भेजी जा चुकी आक्सीजन एक्सप्रेस

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से 21 आक्सीजन ट्रेन उत्तर प्रदेश, नौ आक्सीजन ट्रेन मध्य प्रदेश, चार ट्रेन हरियाणा, एक ट्रेन दिल्ली व एक ट्रेन कर्नाटक भेजा गया है। ये सभी ट्रेन बोकारो, राउरकेला व टाटानगर से रवाना किए गए हैं। दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधन का कहना है कि सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के समर्पण की मदद से हम ऐसा कर पा रहे हैं ताकि कोविड मरीजों को मदद दी जा सके।

chat bot
आपका साथी