दो माह से पेब्को मोटर्स में पड़ा है रजिस्ट्रार कार्यालय की कार, केयू में किच-किच Jamshedpur News

Kolhan University. कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय की एक कार 17 जून से पेब्को मोटर्स में बनकर तैयार है। इसे ले जाने के लिए विवि के पास कर्मचारी नहीं है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:15 PM (IST)
दो माह से पेब्को मोटर्स में पड़ा है रजिस्ट्रार कार्यालय की कार, केयू में किच-किच Jamshedpur News
दो माह से पेब्को मोटर्स में पड़ा है रजिस्ट्रार कार्यालय की कार, केयू में किच-किच Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय की एक कार 17 जून से  पेब्को मोटर्स में बनकर तैयार है। इसे ले जाने के लिए विवि के पास कर्मचारी नहीं है। बनी हुई कार को नहीं ले जाने को लेकर कंपनी ने विश्विवद्यालय को सूचना भेजी है।

इस सूचना के अनुसार कार की मरम्मत समाप्त होने की तिथि से विवि को रोजाना 150 रुपया का अतिरिक्त भुगतान कार पार्किंग शुल्क के रूप में करना होगा। मरम्मतीकरण पर पेब्को मोटर्स ने 33 हजार रुपया का बिल दिया है। जून से अब तक कार पार्किंग शुल्क जोड़ा जाए तो यह 9000 रुपये से अधिक हो जाता है। इस कार को लेकर केयू में रोज किच-किच हो रही है, लेकिन मामला जस का तस फंसा हुआ है। केयू का वित्त विभाग फंड की कमी का रोना रोता है, मगर उसे फाइन के रूप में कार पार्किंग शुल्क देना मंजूर है। ऑडिट में होने वाली आपत्तियों को लेकर कई पदाधिकारी अपनी गर्दन बचाने के लिए नोट शीट में अपना मंतव्य दे रहे हैं। कार को ले पत्राचार पर पत्राचार हो रहा है। सब फाइल इधर-उधर कर अपनी गर्दन बचाने में जुटे हुए है।

chat bot
आपका साथी