वाहन चेकिग से बना अफरा-तफरी का माहौल

गोलमुरी मुस्लिम बस्ती रोड नंबर तीन के पास चेकिग को लेकर हो-हंगामा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:15 AM (IST)
वाहन चेकिग से बना अफरा-तफरी का माहौल
वाहन चेकिग से बना अफरा-तफरी का माहौल

जासं, जमशेदपुर : बुधवार देर शाम ट्रैफिक पुलिस के औचक चेकिग अभियान शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर चलाए जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस से बचने को बाइक सवारों ने जहां-तहां से बाइक का रास्ता मोड़ दिया। इधर-उधर ब्रांच सड़क की ओर से चलते बने। चेकिग में रोके जाने और जुर्माना वसूली को लेकर कुछ जगह पर हो-हंगामा भी हुआ। वहीं जो लोग चेकिग में पकड़े गए। या तो जुर्माना देकर छूटे या सिपाहियों को मुठ्ठी में रकम देकर निकलने में ही भलाई समझी। सीतारामडेरा थान क्षेत्र भालूबासा चौक के पास बिना हेलमेट पहने बाइक सवार ने पुलिस से बचने के प्रयास में सिपाही कारा मांझी को धक्का मार दिया जिससे सिपाही घायल हो गया। उसे एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया। बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ लिया। वह नाबालिग था। उसके साथ एक महिला भी थी। वाहन के कागजात भी नहीं थे।

इसी तरह टेल्को प्लाजा मार्केट के पास चेकिग से बाइक सवारों की भीड़ लग गई। वहां बिना हेलमेट के पकड़े गए चालकों को छोड़ने की एवज में रुपये की वसूली की गई। गोलमुरी मुस्लिम बस्ती रोड नंबर तीन के पास चेकिग को लेकर हो-हंगामा हुआ। गौरतलब हैं कि डीजीपी ने रैश ड्राइविग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया हैं।

chat bot
आपका साथी