हाता में बनेगा भव्य मां काली का मंदिर, भूमिपूजन

अंचल के दुर्गा पूजा मैदान हाता में सार्वजनिक काली पूजा समिति की ओर से भव्य काली मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को आखान यात्रा के शुभ अवसर पर पुरोहित मधुसूदन भट्टाचार्य व मां काली के उपासक अशोक दास बाबाजी की उपस्थिति में भूमिपूजन कर आधारशिला रखी गई..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:30 AM (IST)
हाता में बनेगा भव्य मां काली का मंदिर, भूमिपूजन
हाता में बनेगा भव्य मां काली का मंदिर, भूमिपूजन

संसू, पोटका : अंचल के दुर्गा पूजा मैदान हाता में सार्वजनिक काली पूजा समिति की ओर से भव्य काली मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को आखान यात्रा के शुभ अवसर पर पुरोहित मधुसूदन भट्टाचार्य व मां काली के उपासक अशोक दास बाबाजी की उपस्थिति में भूमिपूजन कर आधारशिला रखी गई। इस मौके पर अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला पार्षद चंद्रावती महतो, मुखिया सावित्री सरदार, ग्राम प्रधान अजीत सरदार प्रमुख उपस्थित थे। समिति के कृष्णा गोप, उपेंद्र नाथ सरदार, मनोज राम, मिथुन दे, रंजन गोप, फणीभूषन दास, तापस विसोइ, आनंद पाल, चितो दास, समीर पाल, महेंद्र सिंह, मनोज सिंहदेव, दिलीप राम,नरेंद्र सिंह, मंटू मंडल, अमित पाल, पोचू पाल, रंजीत पाल, कैलाश पात्र ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से यहां ओडिशा के कारीगरों द्वारा मंदिर का निर्माण किया जाएगा। जो लगभग एक वर्ष में पूर्ण होगा। बारुणा व बुटगोड़ा के टुसु मेला में उमड़ी भीड़ : शुक्रवार को आखान जात्रा के अवसर पर क्षेत्र के बारुणा में आयोजित बूढ़ा बाबा टुसु मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की। मेला में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक हरेलाल महतो ने कहा कि टुसु पर्व प्रकृति की उपासना है। प्रकृति हमें जल, वायु, अन्न आदि जीवन रक्षक प्राकृतिक वस्तुएं प्रदान करती है। कहा कि प्राचीन काल से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में एक माह तक नदी, तालाब आदि जलाशय की पूजा अर्चना कर उसके किनारे टुसु मेला का आयोजन होते आया है। जो प्रकृति की रक्षा करने व आपसी सदभावना का संदेश भी देता है। इस मौके पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में ट्राइब्रेकर के जरिये दुबराजपुर ने बारुणा की टीम को पराजित किया। विजेता टीम को पांच हजार रुपये एवं उप विजेता को चार हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह बुटगोड़ा में भी टुसु मेला का आयोजन किया गया। माखन महतो, सुभाष महतो, सुग्रीव महतो, गुरुचरण महतो, बंकिम महतो, सुरेंद्र महतो, गिडू यादव, देबेन माझी, अक्षय महतो, देबू गोराई, गुरुपद मार्डी, निमाई गोप, गोपेश महतो, अभिराम हेंब्रम, अनाथ महतो प्रमुख शामिल थे।

chat bot
आपका साथी