बीडीओ मैडम बताएं, कचरा कहां फेंके

प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी बाजार को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाने की कवायद में जुट गई है लेकिन बीडीओ के इस अभियान में कई तरह की उलझनें सामने आ रही हैं। इसमें बाजार का कचरा निस्तारण कचरा का उठाव साफ सफाई मेंटेनेंस सफाई कर्मी का भुगतान आदि समस्याएं हैं..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:00 AM (IST)
बीडीओ मैडम बताएं, कचरा कहां फेंके
बीडीओ मैडम बताएं, कचरा कहां फेंके

संसू, मुसाबनी : प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी बाजार को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाने की कवायद में जुट गई है, लेकिन बीडीओ के इस अभियान में कई तरह की उलझनें सामने आ रही हैं। इसमें बाजार का कचरा निस्तारण, कचरा का उठाव, साफ सफाई, मेंटेनेंस ,सफाई कर्मी का भुगतान आदि समस्याएं हैं। इससे पूर्व दुकानदार बाजार के मुख्य सड़क पर ही कूड़े का ढेर लगा देते थे, जिससे लोगों को बाजार क्षेत्र में आवागमन करने में परेशानी हो रही थी। बीडीओ ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर से कचरे की सफाई कराई थी। इसके बाद संबंधित स्थल पर कूड़ा नहीं फेकने का निर्देश दिया गया था। बाजार व टाउनशिप की सफाई को लेकर बीडीओ ने कई बैठकें भी की। शनिवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को चेतावनी दी गई थी कि दुकानदार दुकानों के आसपास कूड़े के ढेर न फेकें। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को महीनों बाद सब्जी मार्केट खुली। दुकानों की सफाई करने के बाद दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के सामने कूड़े के ढेर जमा कर दिए थे। दुकानदारों ने कहा कि दुकान से प्रतिदिन कूड़ा निकलता है। दुकानदारों के समक्ष समस्या है कि प्रतिदिन कूड़ा कहां फेकें। बाजार के समीप ही कूड़ा फेकने के लिए स्थान निर्धारित होना चाहिए। साथ ही कूड़े का उठाव करने की व्यवस्था भी जरूरी है। कहा, प्रशासन की ओर से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है, परंतु कचरा निस्तारण के लिए कोई जगह व्यवस्थित नहीं की गई है। दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाले।

chat bot
आपका साथी