दो नवंबर से होगी टेल्को के वेल बेबी क्लिनिक की शुरुआत Jamshedpur News

करीब सात माह बाद टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन की ओर संचालित वेल बेबी क्लिनिक की शुरुआत दो नवंबर से की जाएगी। कोरोना को लेकर इस बेबी क्लिनिक को बंद किया गया था। ऐसे में नौनिहालों को टीकाकरण कराने में परेशानी हो रही थी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:25 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:25 AM (IST)
दो नवंबर से होगी टेल्को के वेल बेबी क्लिनिक की शुरुआत Jamshedpur News
टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन ने फिर से टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है।

जमशेदपुर, जासं। करीब सात माह बाद टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन की ओर संचालित वेल बेबी क्लिनिक की शुरुआत दो नवंबर से की जाएगी। कोरोना को लेकर इस बेबी क्लिनिक को बंद किया गया था। ऐसे में नौनिहालों को टीकाकरण कराने में परेशानी हो रही थी। शिशु के मां-पिता काफी परेशान थे। फिर इधर कोरोना में हो रहे सुधार को देखते हुए टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन ने फिर से टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है।

 इसी क्रम में टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रमुख (मेडिकल सर्विसेज) संजय कुमार की ओर से आम लोगों के लिए एक सूचना जारी कर गई है । जिसके मुताबिक यह क्लिनिक सोमवार से शुक्रवार तक चलेगा। यहीं टीकाकरण का समय दोपहर 1.30 से लेकर अपराह्नन 3.30 बजे तक रहेगा। टीकाकरण को लेकर कोविड-19 को देखते हुए एहतियाती दिशा-निर्देशों का पालन करना है, जो इस प्रकार है।

1. इसमें मॉस्क पहनना अनिवार्य है। 

2. हमेशा दो मीटर की शारीरिक दूरी पर रहना है। 

3. किसी भी व्यक्ति के निकट जाने से बचना है। खासकर अगर वह व्यक्ति मास्क नहीं पहने हुए हैं।

4. शिशु के साथ केवल एक व्यक्ति को ही रहने की अनुमति होगी।

5. प्रतिदिन अधिकतम 20 शिशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।

6. बच्चे का टीकाकरण केवल नियुक्ति के आधार पर होगा।

7. नियुक्ति का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे तक रहेगा।

8. टीकाकरण के लिए मोबाइल नंबर 7209649783 पर समय लेना है।

chat bot
आपका साथी