Tata Steel :टाटा स्टील की 113 वीं वार्षिक आमसभा आज,चंद्रशेखरन फिर चुने जाएंगे निदेशक

Tata Steel. टाटा स्टील की 113वीं वार्षिक आमसभा गुरुवार दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। कंपनी के इतिहास में यह पहली वर्चअल आमसभा होगी जिसमें सभी सदस्य ऑनलाइन ही आमसभा में शामिल होंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 11:24 AM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 01:50 PM (IST)
Tata Steel :टाटा स्टील की 113 वीं वार्षिक आमसभा आज,चंद्रशेखरन फिर चुने जाएंगे निदेशक
Tata Steel :टाटा स्टील की 113 वीं वार्षिक आमसभा आज,चंद्रशेखरन फिर चुने जाएंगे निदेशक

जमशेदपुर, जासं। टाटा स्टील की 113वीं वार्षिक आमसभा गुरुवार दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। कंपनी के इतिहास में यह पहली वर्चअल आमसभा होगी जिसमें सभी सदस्य ऑनलाइन ही आमसभा में शामिल होंगे। इस आमसभा में कंपनी की ओर से निदेशक एन चंद्रशेखरन को पुन: चेयरमैन के पद पर बहाल करने सहित मुख्यत पांच एजेंड़ पर शेयरधारकों से अनुमति ली जाएगी।

आमसभा में टाटा स्टील की ओर से सबसे पहले और दूसरे एजेंडे के रूप में शेयरधारकों के समक्ष टाटा स्टील की ऑडिट समेकित और एकीकृत रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद तीसरे एजेंडे में सभी शेयरधारकों को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए प्रति शेयर दस रुपये का लाभांश देने की घोषणा की जाएगी। जबकि चौथे एजेंडे में एन चंद्रशेखरन का कंपनीज एक्ट 2013 की धारा 152 (6) के तहत पुन: डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए अनुमति ली जाएगी। जबकि अंतिम एजेंडे में नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर को कंपनी से मिलने वाले कमीशन पर भी अनुमति ली जाएगी। इससे पहले टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन व कंपनी के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन शेयरधारकों के बीच अपनी बातों को भी रखेंगे। इसके बाद ऑनलाइन ही शेयरधारकों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। जिसका जवाब कंपनी के वरीय अधिकारी देंगे।

chat bot
आपका साथी