Tata Steel शेयरधारकों को पहली बार देगी 25 रुपये लाभांश, जाने पिछले 30 वर्षों में कब-कब दिया है कितना लाभांश

Tata Steel Dividend to shareholders टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन ने अपने 30 वर्षों के इतिहास में पहली बार 25 रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है। जाने पिछले 30 वर्षों में कंपनी ने दिया था कितना लाभांश। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:34 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:47 AM (IST)
Tata Steel शेयरधारकों को पहली बार देगी 25 रुपये लाभांश, जाने पिछले 30 वर्षों में कब-कब दिया है कितना लाभांश
टाटा स्टील ने सबसे ज्यादा वर्ष 2007-08 और 2008-09 में 16 रुपये का लाभांश दिया था।

जमशेदपुर, जासं। Tata Steel News टाटा स्टील को वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति पर समेकित रूप से 8190 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। कोविड 19 के दौर में इतना मुनाफा होने पर कंपनी प्रबंधन काफी उत्साहित है। टाटा स्टील के पिछले वार्षिक आमसभा में कई बार शेयरधारक कंपनी द्वारा दिए जाने वाले लाभांश पर सवाल उठा चुके हैं।

शेयरधारकों का कहना है कि कंपनी का शुद्ध मुनाफा, कंपनी की परिसंपत्ति काफी अधिक है इसके बावजूद शेयरधारकों को ज्यादा लाभांश नहीं दिया जाता। इस बात को अमल में लाते हुए कंपनी प्रबंधन ने अपने 30 वर्षों के इतिहास में पहली बार 25 रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है। लाभांश का पैसा शेयरधारकों को चार किस्त में 6.25 रुपये के रूप में दिए जाएंगे। कंपनी ने अब तक शेयरधारकों को सबसे ज्यादा वर्ष 2007-08 और 2008-09 में 16 रुपये का लाभांश दिया था। जबकि पिछली बार कंपनी ने 10 रुपये का लाभांश दिया है जबकि इस बार कंपनी प्रबंधन पिछले लाभांश से ढ़ाई गुणा ज्यादा लाभांश दे रही है। आइए किस वर्ष कितना कंपनी ने दिया लाभांश।

जाने पिछले 30 वर्षों में कंपनी ने दिया था कितना लाभांश (राशि रुपये में)

किस वर्ष कितना मिला लाभांश

1990-91 : 3.10

1991-92 : 3.50

1992-93 : 2.50

1993-94 : 3.00

1994-95 : 3.50

1995-96 : 4.50

1996-97 : 4.50

1997-98 : 4.00

1998-99 : 4.00

1999-00 : 4.00

2000-01 : 5.00

2001-02 : 4.00

2002-03 : 8.00

2003-04 : 10.00

2004-05 : 13.00

2005-06 : 13.00

2006-07 : 15.50

2007-08 : 16.00

2008-09 : 16.00

2009-10 : 8.00

2010-11 : 12.00

2011-12 : 12.00

2012-13 : 8.00

2013-14 : 10.00

2014-15 : 8.00

2015-16 : 8.00

2016-17 : 10.00

2017-18 : 10.00

2018-19 : 13.00

2019-20 : 10.00

chat bot
आपका साथी