सेफ्टी के मामले में टाटा स्टील बनेगी रोल मॉडल, बोले एमडी टीवी नरेंद्रन

शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करना टाटा स्टील के लिए बड़ी उपलब्धि है। हमें यकीन है कि हम सिस्टम और प्रौद्योगिकी की मदद से शून्य दुर्घटना को बरकरार रखते हुए सेफ्टी के मामले में दूसरी कंपनियों के लिए रोल मॉडल बनेंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:21 PM (IST)
सेफ्टी के मामले में टाटा स्टील बनेगी रोल मॉडल, बोले एमडी टीवी नरेंद्रन
टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन फाइल फोटो

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करना टाटा स्टील के लिए बड़ी उपलब्धि है। हमें यकीन है कि हम सिस्टम और प्रौद्योगिकी की मदद से शून्य दुर्घटना को बरकरार रखते हुए सेफ्टी के मामले में दूसरी कंपनियों के लिए रोल मॉडल बनेंगे। टाटा स्टील की ओर से  सेफ्टी, स्वास्थ्य व सस्टेनबिलिटी पर एसएचई एक्सिलेंस 2021 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया। ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने ये बातें कहीं।

इस मौके पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक सह सीएफओ कौशिक चटर्जी ने कहा कि टाटा स्टील पर्यावरण संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए हम नए मानको को अपनाने और टेक्नोलॉजी व डिजिटल प्रक्रियाओं को अपनाते हुए दीर्घकालीन योजनाओं पर काम कर रहे हैं। इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी, हेल्थ) संजीव पॉल, सेफ्टी चीफ नीरज कुमार सिन्हा, इंवायरमेंट चीफ अमित रंजन चक्रवर्ती व सस्टेनबिलिटी चीफ मधुलिका शर्मा ने समरोह को संबोधित किया। समारोह में टाटा स्टील, टाटा स्टील बीएसएल, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट सहित अनुषंगी इकाइयों के वरीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

सिंटर प्लांट को मिला एक्सिलेंस ग्रीन अवार्ड

समारोह के दौरान सेफ्टी के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभागों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर टाटा स्टील के सिंटर प्लांट को इंवायरमेंट एक्सिलेंस ग्रीन अवार्ड मिला। वहीं, आइबीएमडी मार्केटिंग एंड सेल्स व कोल सेफ्टी एरिया इम्प्लीमेंटेशन कमेटी को सेफ्टी एक्सिलेंस टॉर्च बियरर अवार्ड, स्पेयर्स मैन्युफैक्चरिंग, शेयर्ड सर्विसेज डिविजन जमशेदपुर को एपेक्स हेल्थ टॉर्च बियरर अवार्ड सहित तीन कर्मचारियों को सेफ्टी इंवाजेलिस्ट व एक कर्मचारी को सुपर सस्टेनबिलिटी चैम्पियन अवार्ड से नवाजा गया।

chat bot
आपका साथी