Tata Steel JOB : टाटा स्टील में निकली इन पदों पर सीधी बहाली, आप भी कर सकते हैं आवेदन

Tata Steel JOB अगर आप टाटा समूह की किसी कंपनी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। टाटा स्टील ने वैकेंसी निकाली है। अगर आप योग्यता रखते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 02:00 PM (IST)
Tata Steel JOB : टाटा स्टील में निकली इन पदों पर सीधी बहाली, आप भी कर सकते हैं आवेदन
Tata Steel JOB : टाटा स्टील में निकली इन पदों पर सीधी बहाली, आप भी कर सकते हैं आवेदन

जमशेदपुर : टाटा स्टील की पहचान देश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक है। कंपनी की पहचान अपनी नैतिक मूल्यों के कारण दूसरी कंपनियों से बिल्कुल अलग है। टाटा स्टील में चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स एकाउंटेंस ऑफ इंडिया (आईसीडब्ल्यूए) के पदों पर सीधी बहाली निकली है। इसके लिए कंपनी प्रबंधन ने तीन साल से अनुभव रखने वालों से लेकर फ्रेशर उम्मीदवारों को मौका दे रही है। 21 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो गया है। 

आपको बता दें कि टाटा स्टील देश की पहली स्टील कंपनी है जिसकी स्थापना 1907 में हुई है। पूरे एशिया में यह पहली निजी क्षेत्र की पहली एकीकृत कंपनी है। वर्तमान में टाटा स्टील प्रतिवर्ष 29 मिलियन टन से अधिक क्रूड स्टील का उत्पादन करती है और टाटा स्टील की गिनती वैश्विक स्तर पर स्टील उत्पादन में 10 शीर्ष कंपनियों में होती है।

जाने इस पद के बारे में पूरी जानकारी

टाटा स्टील द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार योग्य उम्मीदवारों की नौकरी का स्थान जमशेदपुर दिया गया है। हालांकि इस पद के लिए कितने उम्मीदवारों को बहाल किया जाएगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है। वहीं, चयनित योग्य उम्मीदवारों को कितना वेतन मिलेगा, इसकी भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। योग्य उम्मीदवार टाटा स्टील के वेबसाइट पर इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए व आईसीडब्ल्यूए का कोर्स करना अनिवार्य है। इस स्टोरी के सबसे नीचे पूरी जानकारी दी गई है।

टाटा स्टील में पिछले दिनों निकली थी ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली

आपको बता दें कि टाटा स्टील की ओर से पिछले दिनों ही ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली निकली थी। इसके लिए झारखंड, बिहार, ओडिसा व पश्चिम बंगाल के वैसे कर्मचारी जिनका 10वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं, वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। जबकि टाटा स्टील में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के लिए कटऑफ मार्क्स 60 प्रतिशत था। 10 सितंबर को ऑनलाइन ही लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था। लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल में सफल होने वाले उम्मीदवारों को कंपनी प्रबंधन दो वर्ष का ट्रेड अप्रेंटिस का कोर्स कराएगी। इसके बाद इनकी बहाली टाटा स्टील में होगी।

महत्वपूर्ण विवरण स्थान: जमशेदपुर रिक्तियों की संख्या: खुलासा नहीं वेतन का विवरण: प्रकट नहीं किया गया ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 21/09/2021 आवेदन का तरीका: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें: https://tatasteel.thetalentpool.co.in/twebsite/index2.html?positionId=3007

यह होना जरूरी है

1.Statutory compliance – Statutory compliance related to F&A, Assist in tax assessments/appellate proceedings, Assisting in compliance of common tax guidelines, processes, charts.

2. Financial Reporting – Facilitate in reporting Financial & Cost performance, Financial and Management accounting at locations.

3. Financial Transactions – Accounts payable and receivable, Payroll & Cash, Capital accounts.

4. Closing of accounts – Assist in preparations and compliance of the requirement of the statutory audits/tax audits.

5. Cost analysis – Preparation of Cost Information, Preparation of variance analysis and PDCA cycle for adverse variances.

6. Support to business units – Support to local management in Finance & Accounts, Ensuring Unit follows all statutory, regulatory & legal requirements in its daily activities.

Minimum Qualification- CA/ICWA

Minimum Experience- 0 to 3 Years

Relevant Experience: Relevant experience in the area of Finance and Accounts/ Auditing & standard costing.

Application of Accounting standards, practices and principles. Working knowledge of statutory requirements related to the function.

chat bot
आपका साथी