नई ऊंचाई पर टाटा स्टील का शेयर, एक ही दिन में चार बार तोड़ा अपना ही उच्चतम अंक

Tata Steel shares. शेयर बाजार में गुरुवार को फ्यूचर क्लोजिंग है। इसके कारण बाजार में जबदस्त तेजी है। टाटा स्टील के शेयर में गुरुवार को जबदस्त रूझान रहा। कंपनी के शेयर गुरुवार को अपना पुराना रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 03:16 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 03:16 PM (IST)
नई ऊंचाई पर टाटा स्टील का शेयर, एक ही दिन में चार बार तोड़ा अपना ही उच्चतम अंक
टाटा स्टील बीएसएल ने अपने 63.50 रुपये के पुराने रिकार्ड को ध्वस्त किया है।

जमशेदपुर, जासं। शेयर बाजार में गुरुवार को फ्यूचर क्लोजिंग है। इसके कारण बाजार में जबदस्त तेजी है। बाजार विशेषज्ञों की माने तो कई शेयरधारकों ने फ्यूचर शॉट किया है जिसके कारण बाजार उल्टे ट्रेंड पर चलते हुए लगातार चौथे दिन बढ़त बनाए हुए हैं।

गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 250 अंक ऊपर चढ़कर 49,983 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 80 अंक ऊपर 14,944 पर ट्रेड कर रहा था। इसके कारण कई शेयर बाजार तेजी की ओर है। इनमें टाटा स्टील के शेयर में गुरुवार को जबदस्त रूझान रहा। कंपनी के शेयर गुरुवार को अपना पुराना रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है। बुधवार को टाटा स्टील का शेयर 971.05 रुपये पर बंद हुआ था जबकि गुरुवार को यह 983 रुपये पर खुला और यही इसका न्यूनतम अंक भी था। इसके बाद टाटा स्टील के इस शेयर ने 983 रुपये के अपने 52 सप्ताह के रिकार्ड को तोड़ते हुए एक दिन में चार बार अपने ही अधिकतम अंक से आगे ट्रेड करते हुए निकल गया। सुबह 10 बजे इसने 1000 रुपये का आंकड़ा पर किया। इसके बाद 1010 रुपये, फिर 1023 रुपये और अब दोपहर डेढ़ बजे तक 1028.60 रुपये का हाई बनाया। उम्मीद की जा रही है कि यह उस उच्चतक अंक को भी पछ़ाड़ देगा।

टाटा स्टील बीएसएल भी बढत पर

एक दिन में टाटा स्टील के शेयर में 1027 रुपये पर ट्रेड करते हुए 56 रुपये (5.80 प्रतिशत) की बढ़त बनाई। यह कंपनी का अब तक का सबसे उच्चतम स्कोर है। इसके अलावा टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट 31.95 रुपये की बढ़त के साथ 858 रुपये (3.87 प्रतिशत) पर ट्रेड कर रहा है। जबकि टाटा स्टील बीएसएल ने अपने 63.50 रुपये के पुराने रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए गुरुवार को 69.95 रुपये (7.78 प्रतिशत) की बढ़त बनाकर ट्रेड कर रहा है।

chat bot
आपका साथी