Share Market : ऑल टाइम हाई पर है ये शेयर, एक सप्ताह में 175 रुपये बढ़ गई इसकी कीमत

Tata Steel देश की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील के शेयर ने गुरुवार को अपने ऑल टाइम रिकार्ड को तोड़ने हुए नया हाई बनाया है। गुरुवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ। इसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 520.68 अंक ऊपर 50029.83 अंक पर बंद हुआ।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 04:06 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 04:06 PM (IST)
Share Market : ऑल टाइम हाई पर है ये शेयर, एक सप्ताह में 175 रुपये बढ़ गई इसकी कीमत
आल टाइम हाई पर है ये शेयर, एक सप्ताह में 175 रुपये बढ़ गई इसकी कीमत

जमशेदपुर : देश की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी, टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर (Share) ने गुरुवार को अपने ऑल टाइम रिकार्ड को तोड़ने हुए नया हाई बनाया है। गुरुवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ। इसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 520.68 अंक ऊपर 50,029.83 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भी 176.65 अंकों की बढ़त बनाकर 14,867.35 पर बंद हुआ।

गुरुवार को टाटा स्टील के शेयर में जबदस्त उछाल देखी गई। बुधवार को टाटा स्टील के शेयर 811.95 रुपये पर बंद हुआ था जबकि 818.65 रुपये पर खुला और ऑल टाइम हाई के अपने पुराने रिकार्ड को ध्वस्त किया। 28 दिसंबर 2007 को टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 863.80 रुपये का नया हाई बनाया था। लगभग 13 साल बाद टाटा स्टील के शेयर ने पुराने रिकार्ड को ध्वस्त कर 868.65 रुपये का नया रिकार्ड बनाया है। एक दिन में टाटा स्टील के शेयर में मार्केट बंद होने तक 50.90 रुपये की बढ़त बनाई थी। जबकि क्लोजिंग 862.85 रुपये पर हुई।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सायरस मिस्त्री मामले में टाटा समूह के पक्ष फैसला आने के बाद पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर में लगभग 175 रुपये की बढ़त हुई है। उम्मीद की जा रही है टाटा स्टील के शेयर अगले कार्यदिवस पर फिर से नया रिकार्ड बनाएगा। वहीं, टाटा स्टील की एक और अनुषंगी इकाई, टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड ने भी आज नई ऊंचाई को छुआ। कंपनी के शेयर ने 55.85 रुपये के आंकड़े को छुआ। जबकि पिछला रिकार्ड 52 रुपये के लगभग था। टाटा स्टील बीएसएल के शेयर ने एक दिन में लगभग सवा छह प्रतिशत की बढ़त एक दिन में दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी