Tata Steel के रिटर्न में आया 300 प्रतिशत का उछाल, शेयर पहुंचा आसमान पर, आप भी जानें

टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील ने बीते वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 7162 करोड़ का मुनाफा अर्जित किया। बेहतर रिजल्ट से उत्साहित टाटा स्टील का शेयर गुरुवार को आसमान पर है। कंपनी का शेयर गुरुवार को पहली बार रिकार्ड 1129 के शिखर पर पहुंचा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 01:41 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:57 PM (IST)
Tata Steel के रिटर्न में आया 300 प्रतिशत का उछाल, शेयर पहुंचा आसमान पर, आप भी जानें
टाटा स्टील सभी शेयरधारकों को प्रति शेयर 25 रुपये लाभांश देगी।

जमशेदपुर, जासं। वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी और चौथी तिमाही में जब भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ तो कई कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाजार की मांग को पूरा किया। नतीजा बीते वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर कंपनी ने जबर्दस्त मुनाफा किया। इन्हीं सब कंपनियों में टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील भी शामिल है। जिसने बीते वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 7162 करोड़ का मुनाफा अर्जित किया।

वित्तीय वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में कंपनी को 1615 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। ऐसे में कंपनी ने चौथी तिमाही में अपने मुनाफे में लगभग 1600 प्रतिशत की उछाल प्राप्त की है। वहीं, कंपनी ने पूरे वित्तीय वर्ष में 8190 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। जबकि बीते वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 1712 करोड़ रुपये ही था। कंपनी ने इस मुनाफे का आधार बेहतर उत्पादन और डिलीवरी को माना। कंपनी ने अंतिम तिमाही में 8.02 मिलियन टन का उत्पादन किया और पूरे वित्तीय वर्ष में 28.54 एमटी उत्पादन रहा। जबकि आलोच्य अवधि में यह चौथी तिमाही में 7.90 और पूरे वित्तीय वर्ष में 30.63 एमटी था। वहीं, कंपनी ने चौथी तिमाही में 7.41 एमटी क्रूड स्टील की डिलीवरी की जबकि पूरे वित्तीय वर्ष में यह 28.50 एमटी रहा। जबकि वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में कंपनी ने समेकित रूप से 7.06 मिलियन टन और पूरे वित्तीय वर्ष में 28.86 मिलियन टन की डिलीवरी की।

शेयरधारकों को प्रति शेयर २५ रुपये का लाभांश

कंपनी अपने इस प्रदर्शन से काफी उत्साहित है और अपने सभी शेयरधारकों को प्रति शेयर 25 रुपये देने का प्रस्ताव बोर्ड को दिया है। कंपनी अपने सभी शेयरधारकों को इस बार चार बार में 6.25 रुपये करके डिविडेंट देगी। अब तक कंपनी ने अपने सभी शेयरधारकों को अधिकतम 10 से 12 रुपये ही लाभांश दिय है।

आसमान पर पहुंचा टाटा स्टील का शेयर

बेहतर रिजल्ट से उत्साहित टाटा स्टील का शेयर गुरुवार को आसमान पर है। कंपनी का शेयर गु रुवार को पहली बार रिकार्ड 1129 के शिखर पर पहुंचा। जबकि कंपनी का 52 सप्ताह का निचला स्तर 262 रुपये का है।

chat bot
आपका साथी