दूसरी तिमाही में टाटा स्टील को रिकार्ड 3268 करोड़ का मुनाफा

टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष 2018 के 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में रिकार्ड 3268 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा किया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 04:54 PM (IST)
दूसरी तिमाही में टाटा स्टील को रिकार्ड 3268 करोड़ का मुनाफा
दूसरी तिमाही में टाटा स्टील को रिकार्ड 3268 करोड़ का मुनाफा

जमशेदपुर, जेएनएन। टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष 2018 के 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में रिकार्ड 3268 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा किया है। पिछले दिनों प्रबंधन की ओर से आधिकारिक वित्तीय आंकड़े जारी किए गए। 

वित्तीय आंकड़ों के अनुसार टाटा स्टील समेकित रूप से डिलीवरी में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3.18 एमटी रहा। पिछली तिमाही में हुए 3.18 मिलियन टन की तुलना में दूसरी तिमाही में 3.26 एमटी रहा। वहीं, जमशेदपुर प्लांट का पिछली तिमाही में 16,405 करोड़ के बजाए आलोच्य अवधि में टर्नओवर 17,902 करोड़ जबकि समेकित रूप से 32,464 करोड़ की तुलना में 37,833 करोड़ रुपये रहा।

ऑटोमोटिव सेगमेंट में स्टील की बिक्री बढ़ी

कंपनी के ऑटोमोटिव सेगमेंट में स्टील की बिक्री में 21.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। ब्रांडेड उत्पादों, रिटेल व सॉल्यूशन सेग्मेंट की बिक्री में 2.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं, भूषण स्टील की डिलीवरी में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ तिमाही में 1.14 मिलियन टन रहा। कंपनी ने पहली तिमाही में 4624 करोड़ की तुलना में दूसरी तिमाही में 5862 करोड़ का राजस्व रहा।

भूषण स्टील में काम प्रगति पर

प्रबंधन का मानना है कि भूषण स्टील का एकीकरण प्रगति पर है। मशीनों का रख-रखाव व सुरक्षा पर काम जारी है। कंपनी के वित्तीय आंकड़ों से उत्साहित सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन का कहना है कि अनुकूल व्यावसायिक स्थितियों के कारण रिजल्ट बेहतर रहे। मानसून के बावजूद टाटा स्टील जमशेदपुर और भूषण स्टील ने मिलकर 4.32 मिलियन स्टील की बिक्री की। केपीओ में 5 मिलियन टन के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। 

सबसे अच्छी तिमाही : कौशिक

टाटा स्टील के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सह चीफ फायनांशियल ऑफिसर कौशिक चटर्जी का कहना है कि यह अब तक हमारी सबसे अच्छी तिमाही में से एक है। कंपनी ने रिकार्ड राजस्व की प्राप्ति की है। कंपनी ने 34 प्रतिशत की एबिटा मार्जिन के साथ 3268 करोड़ के मुनाफा अर्जित किया है। 

chat bot
आपका साथी