Tata Steel Brand protection : टाटा स्टील ने इस बार गुजरात में मारा छापा, नकली उत्‍पाद किया जब्त

Tata Steel raids in Gujarat.टाटा स्‍टील कंपनी प्रबंधन की टीम ने गुजरात के राजकोट में छापामारी की और श्रीकृष्ण स्टील इंडस्ट्रीज से 600 नकली सॉकेट और 1100 पैकेजिंग सामग्री जब्त की। इन सभी नकली उत्पादों पर टाटा का ब्रांड अंकित था।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:49 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:49 AM (IST)
Tata Steel Brand protection : टाटा स्टील ने इस बार गुजरात में मारा छापा, नकली उत्‍पाद किया जब्त
गुजरात में छापेमारी में जब्‍त टाटा स्‍टील के नकली उत्‍पाद।

जमशेदपुर, जासं।  टाटा स्टील ने अपने ब्रांड प्रोटेक्शन अभियान के तहत एक बार फिर छापामारी की। इस बार कंपनी प्रबंधन की टीम ने गुजरात के राजकोट में छापामारी की और श्रीकृष्ण स्टील इंडस्ट्रीज से 600 नकली सॉकेट और 1100 पैकेजिंग सामग्री जब्त की। इन सभी नकली उत्पादों पर टाटा का ब्रांड अंकित था।

टाटा स्टील प्रबंधन का कहना है कि कंपनी के नाम से बेचे जाने वाले नकली उत्पाद जितना उपभोक्ताओं को प्रभावित करता है उतना ही टाटा स्टील ब्रांड के नाम को भी प्रभावित करता है। टाटा स्टील के उत्पादों की गुणवत्ता पर उपभोक्ताओं के मन में काफी आस्था है। टाटा स्टील के नाम से बेचे जाने वाले सभी तरह के नकली उत्पाद, सॉकेट सहित अन्य सामान गुणवत्ता के मानकों को पूरा नहीं करते हैं। इस प्रकार के सॉकेट पर टाटा ब्रांड नाम का ऐसा अनाधिकृत इस्तेमाल टाटा स्टील की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। टाटा ट्रेडमार्क सर्वविदित है। इसका लोगो विशिष्ट है। जो उत्पादों की गुणवत्ता पर ही इंगित रहता है। हमारे सभी उत्पाद उपभोक्ताओं के विश्वास और निष्ठा पर आधारित होता है जो दशकों से उत्पाद की गुणवत्ता के बाद ही हासिल होता है। लेकिन कंपनी के ब्रांड का गलत तरीके से इस्तेमाल कर नकली माल बेचना ग्राहकों के विश्वास के साथ भी धोखा है।

दर्ज कराया गया है मामला

इस मामले में कंपनी प्रबंधन ने इस मामले में कॉपीराइट एक्ट की धारा 51 और 63 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार ट्रेडमार्क और लोगो के दुरुपयोग व हमारी अनुमति के बिना टाटा स्टील और टाटा संस के ट्रेडमार्क व लोगो के गलत इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हैं। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि ब्रांड प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए टाटा स्टील नियमित रूप से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में बिकने वाले उत्पादों पर निगरानी करते हैं। जो भी कंपनी गलत ढ़ंग से या टाटा ब्रांड का गलत इस्तेमाल करता है उसके खिलाफ मामला दर्ज कराते हैं। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि अपनी परिसंपत्ति को बचाने के लिए हम अपने प्रयास भविष्य में भी जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी