Tata Steel लांग प्रोडक्ट ने चौथी तिमाही में किया शानदार प्रदर्शन, ये रही पूरी जानकारी

Tata Steel Long Products.टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (टीएसएलपी) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके कारण ही टीएसएलपी के शेयर 4.44 प्रतिशत की उछाल के साथ बढ़कर 780.30 रुपये पर पहुंच गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:21 PM (IST)
Tata Steel लांग प्रोडक्ट ने चौथी तिमाही में किया शानदार प्रदर्शन, ये रही पूरी जानकारी
वित्तीय वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 304.40 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ हुआ है।

जमशेदपुर, जासं। टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (टीएसएलपी) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके कारण ही टीएसएलपी के शेयर 4.44 प्रतिशत की उछाल के साथ बढ़कर 780.30 रुपये पर पहुंच गया है।

टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट ने चौथी तिमाही में क्रूड स्टील के उत्पादन में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 186 हजार टन किया है। कंपनी ने स्टील मेल्टिंग शॉप की डी-बॉटलनेकिंग के दम पर तीसरी तिमाही की तुलना में क्रूड स्टील का उत्पादन सात प्रतिशत जबकि बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में आलोच्य अवधि में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 186 हजार टन का उच्चतम त्रैमासिक क्रूड स्टील उत्पादन किया है। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि कोविड 19 वैश्विक महामारी के बावजूद बीते वित्तीय वर्ष में हमने अपने उत्पादन में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावे चौथी तिमाही में कंपनी का बिक्री वॉल्यूम 25 प्रतिशत बढकर 172 हजार टन हो गया है। जो उच्च उत्पादन और बेहतर बाजार की स्थितियों के कारण हुआ है। कंपनी ने बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में 639 हजार टन की वार्षिक बिक्री हासिल की है।

2015 की अपेक्षा वायर रॉड की बिक्री में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी

कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट ने अपने उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करते हुए बाजार में अपनी पकड बनाई रखी। हमने वित्तीय वर्ष 2015 की अपेक्षा वायर रॉड की बिक्री में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके अलावे कंपनी ने डीआरआई की बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए तिमाही में 172 हजार टन जबकि पूरे वित्तीय वर्ष में 632 हजार टन की बिक्री की है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में 112.19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जबकि वित्तीय वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 304.40 करोड़ रुपये के समेकित शुद्ध लाभ हुआ है। वहीं, वार्षिक मुनाफे की बात करें तो कंपनी का शुद्ध बिक्री में 37.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1364.17 करोड़ रुपये हो गई है।

chat bot
आपका साथी