Bonus: टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट कर्मचारियों को मिलेगा अधिकतम 37919 रुपये बोनस

Tata Steel Long Product Bonus टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट में पिछली बार से 4.47 प्रतिशत अधिक बोनस मिला है। 853 कर्मचारियों को 2.66 करोड़ रुपये मिलेगा। 37919 रुपये अधिकतम जबकि 24954 रुपये न्यूनतम। इसबार 13 प्रतिशत बोनस हुआ है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:50 AM (IST)
Bonus: टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट कर्मचारियों को मिलेगा अधिकतम 37919 रुपये बोनस
कोविड के कारण टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट में भी उत्पादन प्रभावित रहा।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। टाटा स्टील की 100 प्रतिशत अनुषंगी इकाई, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (पूर्व में उषा मार्टिन) में शनिवार को बोनस समझौता हुआ। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कर्मचारियों को 13 प्रतिशत बोनस मिलेगा। इसमें अधिकतम 37,919 रुपये, न्यूनतम 24,954 रुपये और औसतन 31,558 रुपये मिलेंगे। कर्मचारियों को बोनस का पैसा इस माह के अंत तक कंपनी प्रबंधन सभी के बैंक खाते में भेज देगी।

कोविड के कारण टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट में भी उत्पादन प्रभावित रहा। इसके बावजूद यूनियन ने पिछले वर्ष की तुलना में 4.47 प्रतिशत अधिक बोनस करने में कामयाब रही। कंपनी में पिछली बार 8.53 प्रतिशत बोनस हुआ था जबकि इस वर्ष यूनियन नेतृत्व के प्रयास से कर्मचारियों को 13 प्रतिशत बोनस मिलेगा। कंपनी प्रबंधन 853 कर्मचारियों को 2.66 करोड़ रुपये बोनस देगी। टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (ऊषा मार्टिन) में एतिहासिक बोनस समझौता होने पर कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। कर्मचारियों ने प्रबंधन के वरीय अधिकारियों के अलावा यूनियन नेतृत्व को बेहतर बोनस के लिए आभार व्यक्त किया।

इन्होंने किया बोनस पर हस्ताक्षर

प्रबंधन : प्रबंध निदेशक आशीष अनुपम, संजय श्रीवास्तव, देवाशीष मजुमदार, चीफ एचआर आईआर मुकेश अग्रवाल, हेड एचआर देवी प्रसाद पंथाला व अतुल शर्मा।

यूनियन : अध्यक्ष बीके डिंडा, यूनियन के सलाहकार विजय खां, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार प्रधान, महामंत्री अजय दास, लक्ष्मण साहू, लव कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र दास।

chat bot
आपका साथी