JOB Vacancy in Tata Steel: टाटा स्टील में टेक्निकल अप्रेंटिस ट्रेनिंग का मौका, ये रही पूरी जानकारी

JOB Vacancy in Tata Steelअगर आप टाटा स्टील से जुडना चाहते हैं तो आपके पास मौका है। आपको यहां वह सभी जानकारियां उपलब्ध मिलेंगी जो आपके लिए जरूरी है। यहां देखें एवं जल्दी करें। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 11:30 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 11:46 AM (IST)
JOB Vacancy in Tata Steel:  टाटा स्टील में टेक्निकल अप्रेंटिस ट्रेनिंग का मौका, ये रही पूरी जानकारी
टाटा स्टील में टेक्नीकल अप्रेंटिस ट्रेनिंग करने का मौका है।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। डिप्लोमा और आइटीआइ पास उम्मीदवारों के पास टाटा स्टील में टेक्नीकल अप्रेंटिस ट्रेनिंग करने का मौका है। योग्य उम्मीदवार इसके लिए 15 सितंबर तक ऑनलाइन ही करियर डॉट टाटा स्टील इंडिया डॉट कॉम पर आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को टाटा स्टील अप्रेंटिस एक्ट के तहत एक वर्ष का प्रशिक्षण देगी। प्रशिक्षण अवधि सफलता पूर्वक पूरा करने पर उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप कंम्पीटिशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसमें केवल झारखंड के युवक-युवतियां ही शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद टाटा स्टील में किसी तरह की नौकरी नहीं दी जाएगी।

योग्यता :

डिप्लोमा : ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (एआइसीटीई) या यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेज से पढ़ाई की हो। पहले से टेक्नीकल ट्रेनिंग करने वाले उम्मीदवारों को मौका नहीं।

आइटीआई : 70 प्रतिशत अंक से पास होने वाला सर्टिफिकेट (एससी-एसटी के लिए 60 प्रतिशत)।

डिप्लोमा के लिए ट्रेड : मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेनेंस (एक जनवरी 2018 में पास हो)

आइटीआइ के लिए ट्रेड : फिटर, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, टर्नर मैकेनिक, वेल्डर कम गैस कटर।

उम्र सीमा : एक जुलाई 2003 से एक जुलाई 1996 के जन्म जन्म की तारीख हो। एससी-एसटी उम्मीदवारों को एक वर्ष की छूट।-शारीरिक योग्यता : ऊंचाई : 152 सेमी (लड़की 142 सेमी), वजन 45 किलो (लड़की 40 किलो), छाती फुलाकर 5 सेमी, पावर ग्लास (4.0 कम या ज्यादा), कलर विजन सामान्य, दोनो आई साइट (6/6)

chat bot
आपका साथी