Tata Steel : टाटा स्टील फिर रचा इतिहास, यूं बनी दुनिया की पहली स्टील कंपनी

Tata Steel टाटा स्टील का एक स्लोगन काफी प्रसिद्ध है-हम स्टील भी बनाते हैं। देश की सबसे पुरानी स्टील कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करने के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है। कंपनी ने सी कार्गो चार्टर पर हस्ताक्षर किया है। जानिए क्या होता है सी कार्गो चार्टर....

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:00 AM (IST)
Tata Steel : टाटा स्टील फिर रचा इतिहास, यूं बनी दुनिया की पहली स्टील कंपनी
Tata Steel : टाटा स्टील फिर रचा इतिहास, यूं बनी दुनिया की पहली स्टील कंपनी

जमशेदपुर : समुद्र के रास्ते कार्गो के तहत माल का आवागमन होता है। जिससे ग्रीन हाउस गैसों का भी उत्सर्जन होता है। ऐसे में टाटा स्टील दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बनी जो कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सी कार्गो चार्टर में शामिल हुई है।

टाटा स्टील ने समुद्र के रास्ते अपने व्यापार में स्कोप-3 ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन को कम करने की ओर यह कदम बढ़ाया है। इसके लिए टाटा स्टील ने सी कार्गो चार्टर पर हस्ताक्षर करने वाली पहली कंपनी बन गई है। जो वैश्विक स्तर पर समुद्री कार्गो के पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने के लिए काम कर रही है। इस संस्था में शामिल होने वाली टाटा स्टील 24वीं कंपनी है।

टाटा अपने परिचालन में स्थापित कर रही है बेंचमार्क

टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (सप्लाई चेन) पीयूष गुप्ता का कहना है कि हम अपने परिचालन में बेंचमार्क स्थापित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। स्टील सेक्टर में मार्केट लीडर बनने के लिए यह जरूरी है कि हम स्कोप 3 उत्सर्जन को उसी तत्परता से देखे। हमारा सी-बॉर्न ग्लोबल वॉल्यूम (समुद्री वैश्विक परिमाण) प्रतिवर्ष 40 टन से अधिक है जिसे कम करने के लिए हम निर्णायक रूप से कदम आगे बढ़ा दिया है।

कार्बन उत्सर्जन से आगे सोचना है हमें : रंजन

टाटा स्टील के ग्रुप शिपिंग चीफ सह रॉ मटेरियल प्रोक्योरमेंट के डायरेक्टर रंजन सिन्हा का कहना है कि सी कार्गो चार्टर पर हस्ताक्षर कर हम काफी खुश है। स्टील सेक्टर में एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में और इसके साथ-साथ कॉरपोरेट गवर्नेंस में हम त्रुटिहीन प्रतिष्ठा के अनुरूप शिपिंग परिचालन में कार्बन उत्सर्जन को कम करना चाहते हैं। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर कंपनियां कार्बन उत्सर्जन में स्कोप-1 और स्कोप-2 पर फोकस कर रही है, हम स्कोप-3 की दिशा में काम करते हुए आगे की सोच रही हैं। हमारा उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करना है।

क्या है सी कार्गो चार्टर

आपको बता दें कि सी कार्गो चार्टर जलवायु से जुड़ी चार्टरिंग गतिविधियों का मूल्यांकन करने वाली वैश्विक संस्था है। यह मात्रात्मक मूल्यांकन और उसका खुलासा करने के लिए एक कॉमन ग्लोबल बेसलाइन निर्धारित करता है। इस संस्था का उद्देश्य वर्ष 2050 तक शिपिंग क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन में 50 प्रतिशत की कमी लाना है। सी कार्गो चार्टर को अक्टूबर 2020 में लांच किया गया था।

chat bot
आपका साथी