Tata Steel की वार्षिक आमसभा 30 को, शेयरधारकों को 25 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंट

टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा 30 जून को आहूत की गई है। मुंबई के मातोश्री भवन में इसका आयोजन होगा। कोविड को देखते हुए इसको वर्चुअल तरीके से ही बुलाया गया है। टाटा स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल सौरभ अग्रवाल का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 07:11 PM (IST)
Tata Steel की वार्षिक आमसभा 30 को, शेयरधारकों को 25 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंट
टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा 30 जून को होगी।

जमशेदपुर, जासं। टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा 30 जून को आहूत की गई है। मुंबई के मातोश्री भवन में इसका आयोजन होगा। कोविड को देखते हुए इसको वर्चुअल तरीके से ही बुलाया गया है। इसके तहत टाटा स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल सौरभ अग्रवाल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जिनको फिर से डायरेक्टर बनाया जाएगा और उनको फिर से जगह देने के लिए आमसभा में मंजूरी ली जाएगी।

इसके अलावा शेयरधारकों को इस बार दिए जाने वाले रिकॉर्ड 25 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को भी मंजूरी दी जाएगी। अब तक कंपनी के डिविडेंड को 15 रुपये तक ही रखा गया था लेकिन इस बार 25 रुपये प्रति शेयर दिया जा रहा है। इसको लेकर वार्षिक रिपोर्ट जारी की गयी है। जिसके तहत कर्मचारियों और कंपनी की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है। वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़कर 745 टन प्रति कर्मचारी प्रतिवर्ष हो चुकी है जबकि लॉस टाइम इंज्यूरी एलटीआइ भी घटकर 95 हो गया है जो 127 हो चुका है। टाटा स्टील का वार्षिक टर्नओवर 64869 करोड़ रुपये हो चुका है जो पहले 60436 करोड़ रुपये हो गया था। सारी देनदारियों के बाद और एक्सेपसनल आइटम को छोड़कर कंपनी का मुनाफा 10834 करोड़ रुपये हो गया है जो पिछले साल 84447 करोढ रुपये था। कंपनी की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के पास 209 सब्सिडियरी 49 एसोसिएट कंपनी और 28 ज्वाइंट वेंचर की कंपनी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी