टाटा संस ने इस कंपनी में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, खरीदे 76 करोड़ के शेयर

टाटा संस अपनी संचालित सभी कंपनियों में हिस्सेदारी रखती है। समय-समय पर शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी को भी बढ़ाती है। बीते दिनों टाटा संस ने अपनी कंपनी टाटा कैमिकल के शेयर ओपन मार्केट से खरीदे हैं। इससे टाटा संस की हिस्सेदारी 0.71 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:21 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:21 AM (IST)
टाटा संस ने इस कंपनी में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, खरीदे 76 करोड़ के शेयर
टाटा संस ने टाटा केमिकल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

जासं, जमशेदपुर : टाटा संस अपनी संचालित सभी कंपनियों में हिस्सेदारी रखती है। समय-समय पर शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी को भी बढ़ाती है। बीते दिनों टाटा संस ने अपनी कंपनी टाटा कैमिकल के शेयर ओपन मार्केट से खरीदे हैं। इससे टाटा संस की हिस्सेदारी 0.71 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

टाटा कैमिकल्स ने सितंबर माह में समाप्त तिमाही में 132.09 करोड़ा का सेमिकत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी के शुद्ध लाभ में 64 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 367.31 करोड का शुद्व लाभ अर्जित किया गया।

इसके विपरीत टाटा केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रामेटर ने खुले बाजार से 76 करोड़ रुपये में 18 लाख सात हजार 245 शेयर खरीदे हैं। नए शेयर होल्डिंग पैटर्न के तहत अब टाटा संस की टाटा कैमिकल्स में हिस्सेदारी बढ़कर 29.39 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले भी सितंबर में टाटा संस ने टाटा कैमिकल्स के 22 लाख 10 हजार 245 शेयर की खरीदारी की थी। तब एक शेयर की कीमत 287.58 रुपये थी।

दिसंबर माह में की गई ताजा खरीदारी के समय कंपनी के प्रति शेयर की कीमत 420.92 रुपये थी। वर्तमान में एक शेयर की कीमत शुक्रवार को 454.85 रुपये में ट्रेड कर रही है। मालूम हो कि वर्ष 2020 की शुरूआत में टाटा केमिकल्स ने 45.30 प्रतिशत की बढ़त बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज की। लेकिन उस दौर से लेकर अब तक कंपनी के शेयर की कीमत दोगुने हो चुके हैं। जबकि निफ्टी 72.32 प्रतिशत ही बढ़ा है।

chat bot
आपका साथी