Business: टाटा संस के पास पर्याप्‍त कैश फ्लो, विकास के लिए जारी रहेगा निवेश: चंद्रशेखरन

Business News. नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले ऐ बिलियन डॉलर के टाटा संस के पास पर्याप्त कैश फ्लो है और विभिन्न कंपनियों में विकास के लिए निवेश भी पूर्व की तरह जारी रहेगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:19 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:19 AM (IST)
Business: टाटा संस के पास पर्याप्‍त कैश फ्लो, विकास के लिए जारी रहेगा निवेश: चंद्रशेखरन
Business: टाटा संस के पास पर्याप्‍त कैश फ्लो, विकास के लिए जारी रहेगा निवेश: चंद्रशेखरन

जमशेदपुर, जासं। Tata Sons  नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले ऐ बिलियन डॉलर के टाटा संस के पास पर्याप्त कैश फ्लो है और विभिन्न कंपनियों में विकास के लिए निवेश भी पूर्व की तरह जारी रहेगा। यह कहना है टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का। 

मुंबई मुख्यालय में टाटा संस की बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने यह जानकारी दी। वकौल चंद्रशेखरन, टाटा संस पूंजी जुटाने के लिए अपने निवेश का मुद्रीकरण नहीं करेगा। समूह के पास पर्याप्‍त धनराशि है जिसकी मदद से भविष्‍य के विकास को लेकर निवेश होता रहेगा। वही उन्‍होंने समूह के पास धन की कमी की अफवाहों का भी खंड किया।

सभी कंपनियों के उत्पाद बाजार पर निर्भर

चंद्रशेखरन का कहना है कि 11 बिलयिन डॉलर वाला टाटा समूह नमक,साफ्टवेयर, हॉस्पिटेलिटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, कंज्यूमर गुड्स, स्टील, कैमिकल, ऑटो सहित कई सेक्टर पर मजबूती से अपना व्यापार कर रहा है। हालांकि, उन्होंने स्वीकार कि सभी कंपनियों के उत्पाद बाजार पर निर्भर हैं। आर्थिक  स्थिति से उत्पन्न समस्याओं और चुनौतियों का वे डटकर सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छी खबर है कि समूह की कंपनियां नए अवसर के साथ अच्छी प्रगति कर रही है। 

chat bot
आपका साथी