टाटा पिगमेंट यूनियन चुनाव : 13 पद के लिए 22 ने किया नामांकन, दो निर्विरोध

टाटा पिगमेंट यूनियन चुनाव में 13 पदों के लिए 22 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। इसमें दो उम्मीदवारों के खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा। ऐसे में निर्वाचन संख्या तीन एमएफडी से विनोद कुमार सिंह व निर्वाचन संख्या पांच महिला आरक्षित सीट से पायो को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:44 PM (IST)
टाटा पिगमेंट यूनियन चुनाव : 13 पद के लिए 22 ने किया नामांकन, दो निर्विरोध
टाटा पिगमेंट यूनियन में 30 जुलाई को मतदान होना है।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। टाटा पिगमेंट यूनियन चुनाव में 13 पदों के लिए 22 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। इसमें दो उम्मीदवारों के खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा। ऐसे में निर्वाचन संख्या तीन, एमएफडी से विनोद कुमार सिंह व निर्वाचन संख्या पांच, महिला आरक्षित सीट से पायो को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

टाटा पिगमेंट यूनियन चुनाव के लिए कंपनी परिसर स्थ्ज्ञित इंद्रधनुष सभागार में सुबह नौ बजे से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। इसके लिए 1000 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया था। दोपहर 12 बजे के बाद निर्वाचन क्षेत्रवार उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन भरा। जिसमें दो उम्मीदवारों को निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। यूनियन में 30 जुलाई को मतदान होना है।

उम्मीदवारों को दिए गए चुनाव चिह्र

यूनियन चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों को अपना-अपना चुनाव चिह्र आवंटित किया गया है। इसमें उम्मीदवारों को टेलीफोन, टार्ज, कैमरा, अलमीरा, साइकिल, कुर्सी, नाव, कार, गैस सिलेंडर जैसे चुनाव चिह्र आवंटित किए गए हैं।

किस क्षेत्र में कौन-कौन हैं उम्मीदवार

निर्वाचन क्षेत्र का नाम: कुल सीटः उम्मीदवारों के नाम

येलो पेंट : 02 : जितेंद्र कुमार सिंह, मोंटू बहादूर, सोंगा सिंकू, परमेश्वर दास।

मेंटेनेंस एंड बॉयलर : 03 : कमलेश कुमार शर्मा, राजू टुडू, भुवनेश्वर राम, राकेश कुमार यादव, कैसर हुसैन।

एमएफडी : 01 : निर्विरोध : विनोद कुमार सिंह।

एचएमएस : 03 : सुनील दास, राजेश सरदार, डुलू मुर्मू, डीके पांडेय, आरसी टुडू, सूरजभान सिंह।

आरक्षित सीट : 01 : निर्विरोध पायो

सिक्योरिटी एंड ऑफिस : 03 : कबीर सिंह, जीएस राव, महेश प्रसाद, राजकुमार तिवारी व अनिल प्रसाद।

chat bot
आपका साथी