Tata Motors : कार के बाद टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वाहनों की कीमत में करने जा रही बढ़ोतरी

Tata Motors टाटा मोटर्स सहित देश की अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला कर लिया है। टाटा मोटर्स दो कदम आगे बढ़ते हुए कॉमर्शियल वाहनों की कीमत भी बढ़ाने जा रही है। जानिए इसका क्या होगा असर...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:15 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:15 AM (IST)
Tata Motors : कार के बाद टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वाहनों की कीमत में करने जा रही बढ़ोतरी
Tata Motors : कार के बाद टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वाहनों की कीमत में करने जा रही बढ़ोतरी

जमशेदपुर : देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबिल कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर कार के बाद अपने कॉमर्शियल वाहन सेगमेंट में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। नई कीमत एक जनवरी 2022 से प्रभावी हो जाएगी। ऐसे में यदि आप कॉमर्शियल वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस दिसंबर माह में ही खरीद लें नहीं तो आपको महंगी कीमत पर कॉमर्शियल वाहन खरीदना पड़ेगा।

इतना प्रतिशत कीमत बढ़ाने की है तैयारी

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स का जमशेदपुर में भारी वाहन निर्माण का प्लांट है जहां से छह से 22 चक्कों वाले कॉमर्शियल वाहन का निर्माण किया जाता है। इसके अलावा टाटा मोटर्स हैवी कॉमर्शियल व्हीकल, इंटरमीडियट एंड लाइट कॉमर्शियल व्हीकल वऔर स्मॉल कॉमर्शियल व्हीकल का निर्माण करती है। कंपनी अपने सभी वाहनों की कीमत में 2.5 प्रतिशत में बढ़ोतरी की योजना बना रही है। ऐसे में यदि 20 लाख रुपये का वाहन है तो वह पहली जनवरी से 50 हजार रुपये तक महंगे हो सकते हैं।

बढ़ोतरी का ये है कारण

टाटा मोटर्स प्रबंधन का कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण कंपनी का उत्पादन खर्च बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा स्टील, एल्मुनियम, हाई स्ट्रेंथ प्लास्टिक सहित दूसरे कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

इसके कारण कंपनी का उत्पादन लागत भी बढ़ता जा रहा है। इस खर्च की भरपाई के लिए यदि कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की तो इससे कंपनी को नुकसान ही होगा। इसलिए बढ़ते कच्चे माल की कीमतों का हवाला देते हुए टाटा मोटर्स प्रबंधन ने अपने सभी कॉमर्शियल व्हीकल मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है।

पैसेंजर कार की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी

आपको बता दें कि उत्पादन लागत की बढ़ती कीमतों के कारण टाटा मोटर्स ही नहीं बल्कि मारुति सुजुकी, क्विड, होंडा, रेनॉल्ड, ऑडी और मर्सिडीज जैसी पैसेंजर कार निर्माता कंपनियों ने भी अपने वाहन की कीमत में एक से दो प्रतिशत बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं। बढ़ोतरी की नई कीमत पहली जनवरी से ही प्रभावी हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी