Tata Motors TMST Examination Result: टीएमएसटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 104 परीक्षार्थी सफल; देखें लिस्ट

Tata Motors TMST Examination Result टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के निबंधित कर्मचारी पुत्रों की टाटा मोटर्स स्किल ट्रेनी स्कीम (टीएमएसटी) के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। बुधवार को इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। देखें लिस्ट।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:22 AM (IST)
Tata Motors TMST Examination Result: टीएमएसटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 104 परीक्षार्थी सफल; देखें लिस्ट
परीक्षा टेल्को के शिक्षा निकेतन स्कूल में आयोजित हुई थी।

जमशेदपुर, जासं। Tata Motors TMST Examination Result टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के निबंधित कर्मचारी पुत्रों की टाटा मोटर्स स्किल ट्रेनी स्कीम (टीएमएसटी) के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। यह परीक्षा टेल्को के शिक्षा निकेतन स्कूल में आयोजित हुई थी। करीब 324 अभ्यर्थियों में से करीब 320 ने परीक्षा दी थी। बुधवार को इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें 104 उत्तीर्ण हुए है। इनके नामों की सूची लेबर ब्यूरो कार्यालय में चस्पाया गया।

कोविड-19 के निर्देशानुसार शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अभ्यर्थियों के लिए तीन पालियों में परीक्षा ली गई थी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे, दूसरा 10.30 तथा तीसरा 12.30 बजे से हुई थी। परीक्षा समय से पहले परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचे और कतारबंद होकर सेंटर में प्रवेश कर गए थे। इससे पहले तमाम अभ्यर्थियों के हाथ को सैनिटाइज किया गया थ। जांच परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे गए थे। गणित कुछ कठिन था, जबकि अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान के प्रश्न ठीक थे। बुधवार को टेल्को लेबर ब्यूरो के नोटिस बोर्ड पर परीक्षाफल चस्पा किया गया है।016 में कर्मचारीपुत्रों की बहाली टीएमएसटी के बाद हुई थी। मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 60 फीसद से ज्यादा अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।

2016 में हुइ थी कर्मचारी पुत्रों की बहाली

इससे पूर्व 2016 में कर्मचारी पुत्रों की बहाली टीएमएसटी के बाद हुई थी। तीन साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कर्मीपुत्रों को उनके कार्य व व्यवहार को देखते हुए अस्थायी रोल पर काम कराया जाएगा। चार साल बाद टीएमएसटी की परीक्षा होगी। पहले यह समय-सीमा 15 साल थी फिर यह घटकर दस साल व अब पांच साल हो गइ है।

ये रही सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट

 

chat bot
आपका साथी