कोरोना का असर कम होते ही बदली वाहन बाजार की तस्वीर, टाटा मोटर्स ने पहली तिमाही में की रिकार्ड बिक्री

कोरोना का असर कम होती ही वाहन बाजार में रौनक लौटने लगी है। टाटा मोटर्स ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 214250 कार की बिक्री की है। टाटा मोटर्स ग्रुप ने पिछले दिनों अपनी पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 09:55 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 09:55 AM (IST)
कोरोना का असर कम होते ही बदली वाहन बाजार की तस्वीर, टाटा मोटर्स ने पहली तिमाही में की रिकार्ड बिक्री
टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व पैसेंजर वाहनों की डिमांड में तेजी आई है।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  टाटा मोटर्स ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 2,14,250 कार की बिक्री की है। इसमें जगुआर लैंड रोवर के आंकडे भी सम्मिलित हैं। कंपनी की बिक्री वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही की तुलना में 134 प्रतिशत अधिक है।

टाटा मोटर्स ग्रुप ने पिछले दिनों अपनी पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। आंकडों के अनुसार टाटा मोटर्स समूह ने वाणिज्यिक वाहन के अलावा टाटा डेवू रेंज में 52,470 वाहनों की बिक्री की है जो पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 355 प्रतिशत अधिक है। वहीं, वैश्विक बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स समूह ने 97,141 जगुआर लैंड रोवर वाहनों की बिक्री की है। इसमें जगुआर ने 21,373 वाहन और व्हाइट लैंड रोवर को 75,768 यूनिट बेचा। जबकि आलोच्य अवधि की पहली तिमाही में यह आंकडा 12,699 यूनिट था। वहीं, पैसेंजर वाहनों की बात करें तो कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 1,61,780 वाहनों की बिक्री की। जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 102 प्रतिशत अधिक है।

कोविड संक्रमण कम होने के बाद बेहतर हो रहा है बाजार

विशेषज्ञों की माने तो कोविड 19 के सेकेंड वेव का प्रकोप कम होने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से अपनी पटरी पर लौट रही है। इसका सबसे बेहतर उदाहरण है माइनिंग व इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी आना। विशेषज्ञों की माने तो जब इन सेक्टर में तेजी आती है तो अर्थव्यवस्था अपने आप अपनी गति पकड़ लेती है। इन सेक्टर में मजबूती आने से रूके हुए डिमांड और सप्लाई भी बेहतर होता है। लोगों को रोजगार मिलता है। इसके कारण बाजार में टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व पैसेंजर वाहनों की डिमांड में तेजी आई है। उम्मीद की जा रही है कि दूसरी तिमाही भी सभी कंपनियों के लिए बेहतर साबित होगी। कंपनी का उत्पादन भी बढेगा।  इससे वाहन बाजार में रौनक आैर बढेगी। अभी उतनी रौनक नहीं है।

chat bot
आपका साथी