Sensex Today : टाटा मोटर्स के शेयर में है जबदस्त उतार-चढ़ाव, जाने कितना का हाई बनाया आज

Tata Motors Share टाटा मोटर्स के शेयर में सोमवार को जबदस्त वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा है। दोपहर ढ़ाई बजे तक यह शेयर 304 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। जबकि गुरुवार को यह शेयर 307.60 रुपये पर बंद हुआ था।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 02:56 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 02:56 PM (IST)
Sensex Today : टाटा मोटर्स के शेयर में है जबदस्त उतार-चढ़ाव, जाने कितना का हाई बनाया आज
टाटा मोटर्स के शेयर में है जबदस्त उतार-चढ़ाव

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के शेयर में सोमवार को जबदस्त वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा है। दोपहर ढ़ाई बजे तक यह शेयर 304 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। जबकि गुरुवार को यह शेयर 307.60 रुपये पर बंद हुआ था। शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी के बाद सोमवार को जब शेयर बाजार लाल निशान पर खुला।

इसके कारण अधिकतर शेयर की सुबह में बिकवाली के कारण बाजार में दबाव रहा और बीएसई 800 और निफ्टी 200 से ज्यादा अंकों तक टूटा। इसका असर टाटा मोटर्स सहित दूसरी सेक्टर की कंपनियों पर भी पड़ा। सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयर ने 207.20 रुपये के न्यूनतम अंक को छुआ।

हालांकि दोपहर बाद बाजार से अच्छा रिकवर किया। इससे टाटा मोटर्स के शेयर ने भी 311.65 रुपये का हाई बनाया। अब तक टाटा मोटर्स में 3,693,976 शेयर पर काम हो चुका है। हालांकि ऑटो सेक्टर में मजबूती देखी जा रही है। ऑटो सेक्टर का फ्यूचर 22590.96 पर 1.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहा है। ऐसे में निकट भविष्य में इस शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

टाटा मोटर्स का शेयर एक समय में 1200 रुपये पर भी ट्रेड किया है और 52 सप्ताह के निचले स्तर की बात करें तो इसने 64.80 रुपये का भी लो बनाया है। लेकिन कंपनी की पॉलिसी काफी बेहतर है। टाटा मोटर्स ने पिछले दिनों जारी किए गए अपने ताजा आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक का व्यापार किया था।

कंपनी ने सभी श्रेणी में कुल 182,824 निट वाहनों की बिक्री की थी। इसमें मध्यम एवं भारी वाहन ने सबसे ज्यादा 589 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मार्च 2020 में 1601 वाहन की तुलना में 11030 वाहनों की बिक्री कर नया रिकार्ड बनाया है।

chat bot
आपका साथी