Tata Motors ने सेल्स में की जबदस्त उछाल, जानिए कितने वाहनों की बिक्री की

Tata Motors sales टाटा मोटर्स ने बीते वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में एक लाख 82 हजार 824 यूनिट की बिक्री की है जो चौथी तिमाही से 94 प्रतिशत अधिक है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 05:44 PM (IST)
Tata Motors ने सेल्स में की जबदस्त उछाल, जानिए कितने वाहनों की बिक्री की
टाटा मोटर्स प्रबंधन ने चौथी तिमाही के आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ने बीते वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में एक लाख 82 हजार 824 यूनिट की बिक्री की है जो बीते वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही से 94 प्रतिशत अधिक है। जबकि तीसरे तिमाही की तुलना में 21 प्रतिशत ज्यादा है। टाटा मोटर्स प्रबंधन ने गुरुवार को चौथी तिमाही के आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी है।

जाने किस वाहन की कितनी की बिक्री

वाहन के प्रकार : मार्च 2021 में : मार्च 2020 में : बढ़ोतरी प्रतिशत में

मीडियम एंड हैवी कॉमर्शियल व्हीकल : 11,030 : 1601 : 589 प्रतिशत

लाइट कॉमर्शियल व्हीकल : 6792 : 1033 : 558 प्रतिशत

पैसेंजर कैरिअर : 1880 : 1637 : 15 प्रतिशत

एससीवी कारगो एंड पिकअप : 17,253 : 1065 : 1520 प्रतिशत

घरेलू बाजार में कुल बिक्री : 36955 : 5336 : 593 प्रतिशत

----------

कॉमर्शियल व्हीकल का निर्यात : 3654 : 1787 : 104

कुल बिक्री : 40,609 : 7123 : 407 प्रतिशत

----------

पैसेंजर वाहन : 29,654 : 5676 : 422 प्रतिशत

----------

पिछली तिमाही की तुलना में जबदस्त बिक्री : प्रेसिडेंट

कंपनी के ताजा वित्तीय नतीजे से उत्साहित वाणिज्यिक वाहन बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट गिरीश वाद्य का कहना है कि घरेलू बाजार में हमने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में पिछली तिमाही की तुलना में 98,966 यूनिट की बिक्री की है जो आलोच्य अवधि की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है और इसमें लगातार वृद्धि जारी है। इसके अलावे यदि वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही को देखे तो हमारी बिक्री 59 प्रतिशत अधिक है। मीडियम एंड हैवी कॉमर्शियल व्हीकल और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल में हमने क्रमश 48 प्रतिशत और 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी जारी रखे हुए हैं। इसके लिए हमने उपभोक्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए माल भाड़े की दर और उसके बुनियादी ढ़ांचे को मजबूती प्रदान करने हुए सड़क और खनन क्षेत्र की जरूरत के आधार पर वाहन बनाए। अंतराष्ट्रीय बाजार में भी हमने तीसरी तिमाही की तुलना में 25 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। कोविड 19 और लॉकडाउन के बाद बाजार और अर्थव्यवस्था पुरानी स्थिति में तेजी से लौट रही है। इसका फायदा बेहतर सेल्स के रूप में हमें मिल रहा है। हम आपूर्ति और सुधार पर नजर रखते हुए अपना उत्पादन जारी रखे हुए हैं। इसके अलावे हम इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड पर भी नजर रख रहे हैं।

--------------------

नौ साल में की सबसे अधिक बिक्री : शैलेश चंद्रा

टाटा मोटर्स पैसेंजर वाहन बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने बताया कि पिछले नौ वर्षो की तुलना में वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में हमने सबसे ज्यादा यात्री वाहन बेचे। हमने टाटा सफारी सहित इलेक्ट्रिक वाहनों की जो नई रेंज बाजार में उतारी है उसकी बाजार में जबदस्त डिमांड देखी जा रही है। इसमें नेक्सॉन ईवी हमारे लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसी का नतीजा है कि हमने इस सेग्मेंट में अब तक की सबसे अधिक आठ प्रतिशत वार्षिक बिक्री दर्ज की है। जबकि वित्तीय वर्ष 2020 की तुलना में हमारी बिक्री 69 प्रतिशत अधिक है। हमने वित्तीय वर्ष 2021 में 4219 वाहनों की बिक्री की जो वित्तीय वर्ष 2015 की तुलना में तीन गुणा अधिक है।

chat bot
आपका साथी