टाटा मोटर्स में अगले माह 7000 से ज्यादा वाहन बनाने का लक्ष्य

ऑटो मोबाइल सेक्टर में भी अगस्त माह से लगातार सुधार दिख रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:15 AM (IST)
टाटा मोटर्स में अगले माह 7000 से ज्यादा वाहन बनाने का लक्ष्य
टाटा मोटर्स में अगले माह 7000 से ज्यादा वाहन बनाने का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स का उत्पादन आए दिन बढ़ता जा रहा है। धीरे-धीरे से कोरोना संकट से उद्योग उबरने लगा है। पहले से मंदी की मार झेल रहे ऑटो मोबाइल सेक्टर में भी अगस्त माह से लगातार सुधार दिख रहा है। इसका असर देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स पर भी पड़ा है। टाटा मोटर्स में लगातार दूसरे माह नवंबर में उत्पादन बढ़ने जा रहा है। नवंबर माह में 7000 से ज्यादा वाहनों के निर्माण का लक्ष्य है। अक्टूबर में 6000 वाहनों के निर्माण का शिड्यूल था। इस तरह अक्टूबर माह की तुलना में नवंबर में एक हजार अधिक आदेश कंपनी को मिला है। कंपनी ने शुक्रवार तक 5500 के करीब वाहनों का निर्माण कर लिया था। माह के अंत तक शेष 500 वाहनों के निर्माण करने का लक्ष्य है। उत्पादन बढ़ने का लाभ अस्थाईकर्मियों को मिलेगा टाटा मोटर्स में उत्पादन बढ़ने का सर्वाधिक लाभ अस्थाईकर्मियों को मिलेगा। पिछले माह उत्पादन बढ़ने पर सभी स्थायी कर्मचारियों के साथ 2000 से अधिक अस्थाई कर्मियों को भी काम पर बुला लिया गया था। जानकारी के मुताबिक नवंबर माह में भी अधिकांश अस्थायी कर्मियों को काम पर बुला लिए जाने की संभावना है।

-----------------

एक दिन में बन रहे 200 तक वाहन : टाटा मोटर्स में उत्पादन बढ़ गया है। पहले जहां एक दिन में 50 वाहन बनते थे वहीं अब एक दिन में 150-200 वाहन बनाए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह तक 200 तक गाड़ियां बनी थी। लेकिन इधर रॉ-मेटैरियल की कमी की वजह से मांग के बावजूद कम वाहन बन रहे हैं। बीते माह तीन हजार से ज्यादा गाड़ियां बनी है। अगले माह में सात हजार से ज्यादा वाहन बनाने का शिड्यूल है।

chat bot
आपका साथी