टाटा मोटर्स कान्वाई चालकों ने उठाई चुनाव की मांग, हंगामे की जताई आशंका

टाटा मोटर्स और टाटा कमिंग यूनियन में चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के बाद वर्षों से नहीं हुए चुनाव को लेकर कान्वाई चालकों में भी सरगर्मी बढ़ गई है I कान्वाई चालकों के नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा है कि कान्वाई यूनियन का चुनाव कराने का प्रावधान है

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:28 PM (IST)
टाटा मोटर्स कान्वाई चालकों ने उठाई चुनाव की मांग, हंगामे की जताई आशंका
नियन भी निबंधित है जहां कभी भी चुनाव नहीं कराया जाता I

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स और टाटा कमिंग यूनियन में चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के बाद वर्षों से नहीं हुए चुनाव को लेकर कान्वाई चालकों में भी सरगर्मी बढ़ गई है I कान्वाई चालकों के नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा है कि कान्वाई यूनियन की चुनाव संविधान के मुताबिक प्रत्येक तीन वर्षों पर कराने का प्रावधान है I हजारों कान्वाई चालक कार्यरत हैं और उनके नाम से यूनियन भी निबंधित है जहां कभी भी चुनाव नहीं कराया जाता I

इंटक से संबद्ध ऑल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन के नाम से संचालित चंद लोग ठेकेदारी चलाते आ रहे हैं, लाखों रुपए के रंगदारी वसूलते हैं I इससे भी बड़ी बात इस यूनियन को 2007 में जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देश पर सील कर दिया था I 2019 में एक बार फिर रद्द रहने की जानकारी सार्वजनिक की गई I परंतु यूनियन चल रही है जिला प्रशासन एवं प्रबंधन के पास अपनी पहचान रखे हैं जिसकी जानकारी लगातार कान्वाई चालक राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को देते आ रहे हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं होना कानून व्यवस्था एवं सरकार के लिए शर्म की बात है l उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इसकी जवाबदेही नियमत: उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप श्रमायुक्त जमशेदपुर की भी बनती है I साथ ही टाटा मोटर्स के प्लांट हेड भी इसके जिम्मेदार है! उन्होंनेे कहा कि इसको लेकर कान्वाई चालकों में काफी आक्रोश है जो कभी भी भड़क सकता है और भारी हंगामा हो सकता है I

श्रम विभाग से की थी चुनाव कराने की मांग

कान्वई नेता ज्ञानसागर प्रसाद ने इससे पूर्व भी चुनाव कराने की मांग उठाई थी। उन्हेांने श्रम विभाग से लेकर इंटक नेताओं को भी पत्र लिखकर कान्वाई चालकों की मान्यता प्राप्त ऑल इंडिया कान्वाई वर्कर्स यूनियन चुनाव कराने की गुहार लगाई थी।

chat bot
आपका साथी