टाटा समूह की Tata Steel BSL के मुनाफे में 31700 प्रतिशत की उछाल, एक साल में दिए 260 प्रतिशत रिटर्न

Tata group BSL profits टाटा स्टील बीएसएल के शेयर शुक्रवार को ऑल टाइम हाई पर रहे। बेहतर रिजल्ट आने का असर इस शेयर पर साफ दिख रहा है। शुक्रवार को 61 रुपये पर खुला और 61.90 रुपये का हाई बनाया। जबकि 52 सप्ताह का उच्चतम हाई 62 रुपये है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:22 PM (IST)
टाटा समूह की Tata Steel BSL के मुनाफे में 31700 प्रतिशत की उछाल, एक साल में दिए 260 प्रतिशत रिटर्न
टाटा स्टील बीएसएल (पूर्व में भूषण स्टील लिमिटेड) के मुनाफे में 31700 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

जमशेदपुर, जासं। टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील बीएसएल (पूर्व में भूषण स्टील लिमिटेड) के मुनाफे में 31700 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मार्च 2020 की तिमाही में कंपनी काशुद्ध लाभ 5.93 करोड़ रुपये था जो मार्च 2021 की एकीकृत तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 1913.73 करोड़ रुपये हो गया है।

ऐसे में कंपनी के मुनाफे में 31700 प्रतिशत का एेतिहासिक उछाल आया है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि कंपनी की आय बढ़ने से उसका लाभ भी बढ़ता जा रहा है। कंपनी की कुल आय 2019-20 की चौथी तिमाही में 4288.87 प्रतिशत था जो 2021-21 में बढ़कर 7348.66 करोड़ रुपये हो गया है। टाटा स्टील ने वर्ष 2018 में ही भूषण स्टील लिमिटेड का अधिग्रहण किया है इसके बाद से कंपनी की आय में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रह है। टाटा स्टील बीएसएल ने पिछले वर्ष भी शानदार प्रदर्शन किया था।

ऑल टाइम हाई पर है कंपनी के शेयर

टाटा स्टील बीएसएल के शेयर शुक्रवार को ऑल टाइम हाई पर रहे। बेहतर रिजल्ट आने का असर इस शेयर पर साफ दिख रहा है। शुक्रवार को 61 रुपये पर खुला और 61.90 रुपये का हाई बनाया। जबकि 52 सप्ताह का उच्चतम हाई 62 रुपये है। जबकि मार्च माह में इस शेयर ने 16.10 रुपये का निचला स्तर भी छुआ था। उम्मीद की जा रही है कि यह शेयर अपने उच्चतम आंकड़े को पार कर लेगी। हालांकि टाटा स्टील ने पहले ही टाटा स्टील बीएसएल को अपने में विलय करने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में बीएसएल के 15 शेयर पर टाटा स्टील का एक शेयर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी