Tata Cummins : टाटा कमिंस कर्मियों को मिलेगा तीन इंक्रीमेंट का लाभ Jamshedpur News

एरियर के रूप में न्यूनतम 7650 और अधिकतम 8550 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही कर्मचारियों को प्रतिमाह न्यूनतम 1275 रुपये तथा अधिकतम 1425 रुपये का लाभ मिलेगा।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:16 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 12:16 PM (IST)
Tata Cummins :  टाटा कमिंस कर्मियों को मिलेगा तीन इंक्रीमेंट का लाभ Jamshedpur News
Tata Cummins : टाटा कमिंस कर्मियों को मिलेगा तीन इंक्रीमेंट का लाभ Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। Tata Cummins : आखिरकार यूनियन कार्यकारिणी समिति का दवाब रंग लाया। प्रबंधन यूनियन के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए स्किल अलाउंस के रूप में जनवरी 2020 से तीन इंक्रीमेंट का लाभ देने के साथ एकमुश्त 8000 रुपये देने के लिए तैयार हो गया।

शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच करीब एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में यह समझौता हुआ। समझौते के मुताबिक प्रबंधन जुलाई माह के वेतन के साथ जनवरी 2020 से तीन इंक्रीमेंट का लाभ देते हुए इसका एरियर का भुगतान करेगा।

न्यूनतम 7650 और अधिकतम मिलेंगे 8550 रुपये 

एरियर के रूप में कर्मचारियों को न्यूनतम 7650 रुपये और अधिकतम 8550 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही कर्मचारियों को प्रतिमाह न्यूनतम 1275 रुपये तथा अधिकतम 1425 रुपये की वृद्धि होगी। प्रबंधन ने एकमुश्त 8000 रुपये अगले वित्तीय वर्ष में देने को तैयार हो गया।

इसके लिए प्रबंधन बाद में नोटिस निकालेगा। कंपनी में करीब 800 कर्मचारी हैं। बैठक में प्लांट हेड मनीष झा, दीप्ति माहेश्वरी आदि तथा यूनियन की ओर से एहसान अहमद सिराजी, चंद्रभूषण पांडेय, रामाकांत करुआ, अविनाश अनुपम, सुरेंद्र कुमार व धीरज सिंह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी