तार कंपनी यूनियन कमेटी रजिस्टर बी में नहीं है दर्ज, विपक्ष ने उठाए सवाल

तार कंपनी (आइएसडब्लयूपी) की मान्यता प्राप्त वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने आ गया है। सत्ता पक्ष ई सीरीज कर्मचारियों के ग्रेड कराने के बाद चुनाव कराने की बात कर रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 05:54 PM (IST)
तार कंपनी यूनियन कमेटी रजिस्टर बी में नहीं है दर्ज, विपक्ष ने उठाए सवाल
तार कंपनी यूनियन चुनाव आठ अक्टूबर से लंबित हो गया है।

जमशेदपुर : तार कंपनी (आइएसडब्लयूपी) की मान्यता प्राप्त वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने आ गया है। सत्ता पक्ष ई सीरीज कर्मचारियों के ग्रेड कराने के बाद चुनाव कराने की बात कर रहा है जबकि विपक्षीखेमा दुर्गापूजा बाद चुनाव कराने पर अड़ा हुआ है। तार कंपनी कॉलोनी परिसर में यूनियन के पूर्व महामंत्री आशीष अधिकारी द्वारा कर्मचारियों का एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें करीब 100 से ज्यादा कर्मचारियों ने भाग लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गापूजा बाद चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित हुआ।

साथ ही यूनियन की वर्तमान टीम द्वारा अभी तक कमेटी का नाम रजिस्टर बी में दर्ज नहीं कराने के सवाल को गंभीरता से उठाया गया। बताया गया कि यूनियन चुनाव आठ अक्टूबर से लंबित हो गया है। लेकिन अभी तक यूनियन कार्यकारिणी सदस्यों का नाम रजिस्टर बी में दर्ज नहीं हुआ है जो गलत है। यूनियन अवैध रूप से काम कर रही है। जिसके जिम्मेवार यूनियन के महामंत्री हैं। आगे कहा गया कि यूनियन संविधान के मुताबिक तीन साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है। ऐसे में यूनियन कानूनी तौर पर काम नहीं कर सकती है। अब वह केयरटेकर के तौर पर चुनाव करने तक काम करेगी। इस बीच वह न तो प्रबंधन से बातचीत कर सकती है और नहीं किसी प्रकार का समझौता ही। यूनियन के पूर्व महामंत्री आशीष अधिकारी ने कहा कि 11 कर्मचारियों की यूनियन सदस्यता अभी तक नहीं मिली। यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के आवेदन स्वीकृत करने के बावजूद महामंत्री ने उसे नहीं किया। कहा गया कि यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के कथानुसार दुर्गापूजा बाद चुनाव कराया जाएगा। बैठक में विश्वजीत तिवारी, राम सिंह, सुरिंदर प्रसाद, रंजीत कुमार, जसविंदर सिंह,बिमल कुमार, अर्जुन दास, मनमीत सिंह, राकेश महतो, सरत बेहरा, सरत मिश्र, कुलदीप सिंह, गुरदीप सिंह, देबाशीष घोष, अनवर खान, सगीर अहमद, प्रभु नाथ सिंह, सतविंदर सिंह, मोहम्मद अकबर, राहुल प्रसाद, मनीष कुमार, गौरव बोस, दिनेश प्रसाद, प्रताप सिंह, श्याम कालुडिंया, मनमीत सिंह, त्रिपाठी, सरत महतो, मंगल करुआ, जसविंदर, रंजीत, अविनाश झा आदि मौजूद थे। अंत में धन्यबाद ज्ञापन अमरजीत सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी