जल्‍द खुलेगी एचसीएल की सुरदा, चापड़ी और धोबनी माइंस, जानिए कितने लोगों को मिलेगा रोजगार Jamshedpur news

पूर्वी सिंहभूम के लोगोंं के लिए अच्‍छी खबर है। एचसीएल की बंद तीन माइंस जल्‍द खुलेगी और रोजगार का रास्‍ता भी इससे खुलेगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 08:20 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 12:08 PM (IST)
जल्‍द खुलेगी एचसीएल की सुरदा, चापड़ी और धोबनी माइंस, जानिए कितने लोगों को मिलेगा रोजगार Jamshedpur news
जल्‍द खुलेगी एचसीएल की सुरदा, चापड़ी और धोबनी माइंस, जानिए कितने लोगों को मिलेगा रोजगार Jamshedpur news

जमशेदपुर, जासं। HCL सासंद व‍िद्युत वरण महतो ने कहा है कि हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की मुसाबनी स्थित सुरदा, चापड़ी और धोबनी माइंस का टेंडर जल्द होने वाला है। इसके बाद सुरदा और राखा माइंस भी खुल जाएंगी। विद्युत वरण महतो परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सांसद ने कहा कि रविवार को ही एचसीएल के सीएमडी संतोष शर्मा से बात की है। मुख्यमंत्री भी इसके लिए प्रयासरत हैं। भाजपा सरकार का उद्देश्य राज्य से पलायन रोकना है। इसमें सबसे बड़ी माइंस राखा है। इन सभी ताम्र खदानों (कॉपर माइंस) के खुल जाने से करीब 14 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

खनन अवधि का मिल चुका है एक्‍सटेंशन

सांसद ने बताया कि इससे पहले केंदाडीह माइंस खुल चुका है, जिसमें करीब 600 लोग काम कर रहे हैं। सुरदा माइंस की खनन अवधि को विस्तार (एक्सटेंशन) मिल चुका है। खासकर मुसाबनी इलाके में लोगों के रोजगार का बड़ा आधार माइंस ही है, इसलिए हम इस प्रयास में लगे हैं कि क्षेत्र की सभी खदानें चालू रहें। उम्मीद है कि मार्च 2020 तक सभी खदानें खुल जाएंगी।

इस तरह दो हजार लोग हो गए थे बेरोजगार

ज्ञात हो कि जुलाई 2017 तक सुरदा माइंस व मुसाबनी कंसंट्रेशन प्लांट का संचालन आस्ट्रेलियाई कंपनी इंडिया रिसोर्स लिमिटेड कर रही थी। यह कंपनी अचानक यहां से चली गई, जिससे इसके अधीन कार्यरत करीब दो हजार मजदूर बेरोजगार हो गए। अब इन ताम्र खदानों के खुल जाने से इलाके की रौनक बढ़ जाएगी।

chat bot
आपका साथी