480 अंक प्राप्त कर सूरज व मोहित शर्मा बना जिला टॉपर

मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में डुमरिया प्रखंड के खड़ीदा गांव निवासी व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र सूरज गोप ने 480 अंक प्राप्त कर पूर्वी सिंहभूम जिला का टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। उन्हें 96 फीसद अंक मिले हैं..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:00 AM (IST)
480 अंक प्राप्त कर सूरज व मोहित शर्मा बना जिला टॉपर
480 अंक प्राप्त कर सूरज व मोहित शर्मा बना जिला टॉपर

संसू, मुसाबनी : मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में डुमरिया प्रखंड के खड़ीदा गांव निवासी व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र सूरज गोप ने 480 अंक प्राप्त कर पूर्वी सिंहभूम जिला का टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। उन्हें 96 फीसद अंक मिले हैं। सूरज को हिदी विषय में 100, अंग्रेजी में 98, गणित में 94, विज्ञान में 90 व सामाजिक विज्ञान में 94 अंक मिले हैं। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में चिकित्सक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उनके पिता पतित पावन गोप जमशेदपुर स्थित टाटा कंपनी में ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा होनहार है। भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है, परंतु उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। बेटे का डॉक्टर बनने का सपना शायद अधूरा रह जाएगा। फिर भी प्रयास करूंगा कि कहीं से मदद मिल जाए। सूरज गोप की मां रेखा रानी गोप गृहणी हैं। कहा, उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है। सूरज का छोटा भाई आकाश गोप 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। प्रोफेसर बनेगा जिले का जैक टॉपर मोहित शर्मा : जैक दसवीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया है। जैक दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में मुसाबनी के बीडीएसएल विद्या मंदिर हाई स्कूल के छात्र मोहित शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक लाकर पूर्वी सिंहभूम जिले का टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। मोहित शर्मा को जैक दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 480 अंक प्राप्त हुए है। उसे हिदी में 100, अंग्रेजी में 98, गणित में 94, साइंस में 94, संस्कृत में 94,एसएसटी में 82 अंक मिले है। उसके पिता का नाम सोमनाथ शर्मा व माता का नाम पूर्णिमा शर्मा है। उसके इस सफलता से पूरे परिवार व स्कूल में हर्ष है। जिले का टॉपर मोहित शर्मा आगे प्रोफेसर बनना चाहता है। जिले का फोर्थ टॉपर बना तरुण मानकी : जैक दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बीडीएसएल विद्या मंदिर हाई स्कूल मुसाबनी के छात्र तरुण मानकी ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर पूर्वी सिंहभूम जिले के फोर्थ टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। फोर्थ टॉपर तरुण मानकी को कुल 474 अंक मिले है। उसे हिदी में 98, अंग्रेजी में 98, गणित में 94, साइंस में 91, संस्कृत में 93 व एसएसटी में 82 अंक मिले है। तरुण के पिता सुशील कुमार मानकी व माता पुष्पा मानकी है। तरुण के इस सफलता से उसके परिवार व विद्यालय में हर्ष है। 94.2 प्रतिशत अंक लाकर जिले का सातवां टॉपर बना अशोक : जैक दसवीं के परीक्षा परिणाम में बीडीएसएल विधा मंदिर हाई स्कूल मुसाबनी के छात्र अशोक मन्ना ने 94.2 प्रतिशत अंक लाकर पूर्वी सिंहभूम जिले का सातवां टॉपर बना है। उसे कुल 471 अंक प्राप्त हुए है। उसे हिदी में 96, अंग्रेजी में 95, गणित में 94, साइंस में 94, संस्कृत में 92 व एसएसटी में 82 अंक मिला है। छात्र अशोक के पिता बनमाली मन्ना व माता माधुरी मन्ना है। उसके इस सफलता से परिवार व स्कूल में हर्ष है। छात्र अशोक मन्ना आगे इंजीनियर बनना चाहता है। इंजीनियर बनेगी छात्रा आस्था कुमारी : जैक दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में विद्या मंदिर घाटशिला की छात्रा आस्था कुमारी ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर घाटशिला की टॉपर बनी है। छात्रा आस्था कुमारी के पिता शिव भूषण प्रसाद व मां ममता वर्मा है। छात्रा आस्था कुमारी को कुल 461 अंक मिले है। उसे हिदी में 92, अंग्रेजी में 98, गणित में 91, साइंस में 90, संस्कृत में 90 व एसएसटी में 77 अंक मिले है। वह आगे इंजीनियर बनना चाहती है।

chat bot
आपका साथी