सुरभि शाखा ने नौ कन्याओं का एक साल का स्कूल फीस जमा करवाया

शाखा ने इन बच्चियों की एक साल की फीस जमा करवाई जिससे वह आगे पढ़ सकें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 11:17 PM (IST)
सुरभि शाखा ने नौ कन्याओं का एक साल का स्कूल फीस जमा करवाया
सुरभि शाखा ने नौ कन्याओं का एक साल का स्कूल फीस जमा करवाया

जासं, जमशेदपुर : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक छोटी सी पहल की गई। साकची स्थित जमशेदपुर ग‌र्ल्स हाई स्कूल की जरूरतमंद नौ कन्याओं का एक साल की स्कूल की फीस जमा कराई। सुरभि शाखा मनीषा ने कहा कि शाखा की यह पहल नवरात्रि में उन नौ कन्याओं के लिए किया गया, जिनके अभिभावक लाकडाउन के कारण पर स्कूल की फीस जमा नहीं कर पा रहे थे। शाखा का यह प्रयास है कि अगर बच्चे पढ़ेंगे तो राष्ट्र बढ़ेगा। इसी प्रयास से शाखा ने इन बच्चियों की एक साल की फीस जमा करवाई, जिससे वह आगे पढ़ सकें। मौके पर शाखा सचिव उषा चौधरी, पारुल चेतानी, पिकी खेड़िया एवं मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल आदि मौजूद थी। महिलाओं ने बेटी है अनमोल उपहार, शिक्षा है उसका अधिकार का नारा भी दिया।

chat bot
आपका साथी