Entertainment : जमशेदपुर के युवक की उड़ान, रॉ के जासूस की भूमिका में नजर आयेंगे सोनारी के सुदीप Jamshedpur News

Entertainment. अभिनेता सुदीप की फिल्म वी फॉर विक्टर 15 नवंबर को बिहार-झारखंड में रिलीज हो रही है। सुदीप इसमें रॉ के जासूस की भूमिका में नजर आएंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:10 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 10:10 AM (IST)
Entertainment : जमशेदपुर के युवक की उड़ान, रॉ के जासूस की भूमिका में नजर आयेंगे सोनारी के सुदीप Jamshedpur News
Entertainment : जमशेदपुर के युवक की उड़ान, रॉ के जासूस की भूमिका में नजर आयेंगे सोनारी के सुदीप Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। भोजपुरिया भैया के नाम से मशहूर भोजपुरी अभिनेता सोनारी के सुदीप पांडेय अपनी पहली वालीवुड फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम उन्होंने वी फॉर विक्टर दिया है। यह उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म है। यह फिल्म रॉ के जासूस रवींद्र कौशिक की जीवनी पर आधारित है। रूपहले पर्दे पर काफी दिनो बाद एक जासूसी फिल्‍म देखने को मिलेगी । जिसमें जम्मू कश्मीर के लिए भारत पकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट भी स्क्रीन पर देखने को मिलेगा । यह फिल्म 15 नवंबर को बिहार-झारखंड के सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

फिल्म निर्माता व अभिनेता सुदीप पांडे भोजपुरी फिल्म उद्योग और क्षेत्रीय सिनेमा में एक लोकप्रिय नाम हैं। अपनी प्रभावशाली एक्शन छवि के दम पर भोजपुरी फिल्मों के अक्षय कुमार के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने बहुमुखी अभिनय कौशल से हमेशा अपने दर्शकों को प्रभावित किया है। । अब तक के यादगार प्रदर्शनों से अपने दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं। भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म भोजपुरी भैया के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, अब उन्होंने वालीवुड फिल्मों की ओर रुख किया है।

अमेरिका से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर रहे हैं फिल्म निर्माण

सुदीप अमेरिका साफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे थे। इसके पीछे उनका मकसद कार्य कर फिल्म निर्माण के लिए राशि जुटाना था। राशि जुटाने के बाद उन्होंने वापस फिल्म निर्माण की ओर रुख किया। चूंकि वालीवुड में पैर जमाना संघर्षपूर्ण था। इस कारण उन्होंने भोजपुरी फिल्मों की ओर से रुख किया। यहां सफल होने के बाद वे अब वालीवुड की ओर रुख कर रहे हैं।

सोनारी विजया शताब्दी के रहने वाले हैं

सुदीप के पिता प्रोफेसर उपेंद्र नाथ पांडे व माता चंदा पांडे सोनारी विजया शताब्दी के रहते हैं। वह अक्सर यहां आते-जाते रहते हैं। सुदीप के मामा डॉ. एमके दुबे जमशेदपुर के प्रख्यात चिकित्सक रह चुके हैं।  

chat bot
आपका साथी